Extortion demanded from Union Minister : केंद्रीय मंत्री से बदमाशों ने मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, FIR दर्ज , सर्दी में भी पुलिस के छुट रहे पसीने
रक्षा राज्य मंत्री को मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Extortion demanded from Union Minister : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को मोबाइल पर मैसेज करके अपराधियों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है.रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ को मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज मिला।अपराधियों ने संजय सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और FIR दर्ज की गई।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
संजय सेठ ने दिल्ली के डीजीपी से इस मामले की शिकायत की है।अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।धमकी भरा मैसेज शुक्रवार दोपहर 4 बजे भेजा गया था।दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम भी मामले की जांच कर रही है।झारखंड पुलिस भी आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।पुलिस फोन मैसेज के लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर रही है।
जांच में पता चला कि मैसेज रांची के कांके थाना क्षेत्र के होसिर इलाके से भेजा गया था।अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मैसेज किसने भेजा था।दिल्ली के डीजीपी ने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को मामले की जानकारी दी है।
डीजीपी ने आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।पुलिस कई टीमों के साथ आरोपी की खोजबीन में लगी हुई है।