क्राइम पेट्रोल देखकर बनाया मास्टरप्लान, ट्रस्ट कार्यालय से 25 लाख की चोरी करने वाले दो दोस्त गिरफ्तार
Crime News: दोनों आरोपी भेष बदलकर (टोपी, गर्दन पर तौलिया और दस्ताने) कार्यालय में प्रवेश किए और ऑटो-रिक्शा में सवार होकर फरार हुए। ऑटो चालक के मदद से पुलिस ने उन्हें नेताजी नगर इलाके में ट्रेस किया।
Crime News: दोनों आरोपी भेष बदलकर (टोपी, गर्दन पर तौलिया और दस्ताने) कार्यालय में प्रवेश किए और ऑटो-रिक्शा में सवार होकर फरार हुए। ऑटो चालक के मदद से पुलिस ने उन्हें नेताजी नगर इलाके में ट्रेस किया।दिल्ली के आर.के. पुरम स्थित ओड़िया समाज ट्रस्ट के कार्यालय में 23 सितंबर को हुई 25 लाख रुपए की चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। सरोजनी नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के जरिए दो दोस्तों राजेंद्र कुमार और राजेश कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 23.50 लाख रुपए और चोरी में इस्तेमाल की गई एक कटर मशीन बरामद हुई।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद एएसआई नरेंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक एसएमएस दास की बेटी जेआर दास मौजूद थीं। एसएचओ अतुल त्यागी की टीम ने उनके बयान पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने 11 दिनों में 40 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की, मोबाइल नंबरों की तकनीकी निगरानी की और कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच में यह सामने आया कि दोनों आरोपी भेष बदलकर (टोपी, गर्दन पर तौलिया और दस्ताने) कार्यालय में प्रवेश किए और ऑटो-रिक्शा में सवार होकर फरार हुए। ऑटो चालक के मदद से पुलिस ने उन्हें नेताजी नगर इलाके में ट्रेस किया।
राजेंद्र कुमार को गोल चंबारी के पास दबोच लिया गया। कड़ाई से पूछताछ पर उसने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद उसके साथी को भी गिरफ्तार कर चोरी की रकम बरामद की गई।
पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि वारदात का मुख्य आरोपी राजेंद्र कुमार एनजीओ में चालक के रूप में काम करता था, जिससे उसे कार्यालय में नकदी की जानकारी थी। उसने खुलासा किया कि वह क्राइम पेट्रोल देखता है और वारदात के बाद पुलिस से बचने के तरीकों की योजना उसी के आधार पर बनाई।
पुलिस ने कहा कि इस प्रकार की सुनियोजित चोरी में संलग्न अपराधियों को पकड़ना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन तकनीकी निगरानी और फुटेज विश्लेषण से अपराध का पर्दाफाश किया जा सकता है।