SIR in Bengal - बिहार के बाद पूरे देश में एसआईआर कराएगी चुनाव आयोग, पश्चिम बंगाल में इस तारीख से होगा शुरू

SIR in Bengal - बिहार के बाद अब बंगाल में चुनाव आयोग ने एसआईआर कराने की तैयारी पूरी कर ली है। यहां 23 साल पुराने वोटर लिस्ट को वर्तमान वोटर लिस्ट से मिलाया जाएगा.

New Delhi - बिहार में हुए एसआईआर को लेकर विपक्ष के तमाम आरोपों के बावजूद चुनाव आयोग अब देश में इसे शुरू करने की तैयारी में है। जिसकी शुरूआत पश्चिम बंगाल से की जाएगी। यहां एसआईआर शुरू करने की संभावित तारीख भी आ चुकी है। 

बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के समाप्त  होते ही बंगाल में छह अक्टूबर के बाद एसआईआर शुरू कर दिया जाएगा। राज्य मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यलाय की ओर से एसआईआर की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

बता दें कि बिहार के बाद बंगाल में मतदाता गहन पुनरीक्षण शुरू करने की बड़ी वजह यहां अगले साल होनेवाला विधानसभा चुनाव है। जिस तरह का विवाद बिहार में हुआ, उसके बाद समय से पूर्व इसे पूरा कर लेना चाहता है। 

सीईओ कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि तैयारी के तहत, 2002 के एसआईआर के डेटा को जनवरी 2025 की बंगाल की वोटर लिस्ट से मैच करने का काम कल तक पूरा कर लिया जाएगा।

बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू

इस बीच, सीईओ कार्यालय ने 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है। गुरुवार को, कार्यालय ने इलेक्शन मैनपावर मैनेजमेंट सिस्टम (ईएमएमएस) 2.0 पोर्टल लांच किया, जिसका इस्तेमाल चुनाव कर्मचारियों की भर्ती और प्रबंधन को आसान बनाने के लिए किया जाएगा।

शुक्रवार से ईएमएमएस 2.0 पोर्टल का इस्तेमाल राज्य के चुनाव कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार करने के लिए शुरू हो गया। लगभग 14,000 बूथ बढ़ने की उम्मीद है, इसलिए अधिकारियों को बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) की कमी की आशंका है। इस समस्या से निपटने के लिए, कई चुनाव कर्मचारियों को पहले ही बीएलओ के रूप में नियुक्त किया जा चुका है।

पोर्टल पर अपलोड होगी पूरी जानकारी

सीईओ कार्यालय ने सभी संबंधित सरकारी कार्यालयों को अपने कर्मचारियों की जानकारी ईएमएमएस 2.0 पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर लोगों का प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और हर कार्यालय का सबसे बड़ा अधिकारी जिम्मेदार होगा।