राष्ट्रपति भवन परिसर के पास आग से मचा हड़कंप, दमकल की गाड़ियों ने संभाला मोर्चा

Fire in Rashtrapati Bhavan- फोटो : news4nation

Rashtrapati Bhavan : रायसीना हिल्स इलाके में मंगलवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब राष्ट्रपति भवन परिसर के पास आग लगने की खबर आई। आग नर्मदा अपार्टमेंट्स के ग्राउंड फ्लोर स्थित फ्लैट नंबर 19 में लगी थी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और मात्र 15 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।


दमकल विभाग के अनुसार, दोपहर 1 बजकर 52 मिनट पर उन्हें आग की सूचना मिली थी, जबकि 2 बजकर 2 मिनट पर आग पूरी तरह बुझा दी गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घर के किसी सामान में शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी के कारण आग लगी थी।


सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल दमकल विभाग मामले की विस्तृत जांच कर रहा है।