Vice President Election: नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति का बड़ा बयान, जानिए जगदीप धनखड़ ने क्या कहा..?
Vice President Election: नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बड़ा बयान दिया। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार जगदीप धनखड़ ने प्रतिक्रिया दी है।
Vice President Election: देश के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी। इस्तीफे के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक बयान है। उन्होंने सीपी राधाकृष्णन को कहा कि आपके नेतृत्व में उपराष्ट्रपति पद की गरिमा बढ़ेगी।
जगदीप धनखड़ की पहली प्रतिक्रिया
बता दें कि, उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने 452 मतों से बड़ी जीत हासिल की। इस जीत पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जुलाई में इस्तीफे के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक बयान है।
आपके नेतृत्व में उपराष्ट्रपति पद की गरिमा बढ़ेगी
धनखड़ ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन की जीत जनप्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि आपको सार्वजनिक जीवन का लंबा अनुभव है। आपके नेतृत्व में उपराष्ट्रपति पद की गरिमा और अधिक बढ़ जाएगी।
एनडीए उम्मीदवार को मिले 452 वोट
उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में विपक्षी प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। वहीं, एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को कुल 452 वोट प्राप्त हुए। वहीं जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद से वह न तो किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए थे और न ही उन्होंने अब तक कोई बयान दिया था।