Farmers Protest: सुप्रीम कोर्ट से किसानों को लगा बड़ा झटका, शंभू बॉर्डर खोलने की याचिका की सुनवाई से किया इंकार
सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के कारण लगाए गए अवरोधों को हटाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। अदालत का कहना है कि इस मुद्दे पर पहले से ही सुनवाई चल रही है।"
Farmers Protest: सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के प्रदर्शन के कारण अवरुद्ध शंभू बॉर्डर सहित पंजाब के राजमार्गों को खुलवाने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज कर दी है। अदालत का कहना है कि इसी मुद्दे पर पहले से ही एक याचिका लंबित है और इस मामले में पहले ही कुछ कार्रवाई की जा चुकी है। अदालत ने कहा कि वह एक ही मुद्दे पर बार-बार याचिकाओं पर विचार नहीं कर सकती।
हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है. किसान शंभू व खनोरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं और दिल्ली जाने को लेकर अड़े हैं. किसानों का कहना है कि दिल्ली उनकी राजधानी है और वह अपनी राजधानी में जाकर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करना चाहते हैं,वहीं हरियाणा प्रशासन उन्हें दिल्ली नहीं जाने दे रहा है.
बहरहाल सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण यातायात बाधित होने के मामले में सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा कि इसी मुद्दे पर पहले से ही एक याचिका लंबित है और इस मामले में पहले ही कुछ कदम उठाए जा चुके हैं। अदालत ने स्पष्ट किया कि वह एक ही मुद्दे पर बार-बार याचिकाओं पर सुनवाई नहीं करेगी। यह फैसला किसानों और प्रशासन के बीच चल रहे गतिरोध के बीच आया है।