राहुल गांधी ने कहा ‘इंडिया स्टेट’ के खिलाफ लड़ रहे लड़ाई, BJP हो गई आगबबूला, कहा - भारत को ‘बदनाम, अपमानित और खारिज’ करना चाहते हैं

POLITICAL NEWS - लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपने एक बयान को लेकर बुरी तरह से फंस गए है। भाजपा ने उनके खिलाफ हमला तेज कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह भारत को ‘बदनाम, अपमानित और खारिज’ करना चाहते हैं

राहुल गांधी ने कहा ‘इंडिया स्टेट’ के खिलाफ लड़ रहे लड़ाई, BJP हो गई आगबबूला, कहा - भारत को ‘बदनाम, अपमानित और खारिज’ करना चाहते हैं
राहुल गांधी के बयान पर भड़की कांग्रेस- फोटो : कुलदीप भारद्वाज

PATNA - लोकसभा में विपक्ष के नेता सह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बुधवार को एक ऐसा बयान दे दिया कि पूरे भारत में सियासी घमासान मच गया है। दरअसल, दिल्ली के कोटला रोड पर कांग्रेस के नए दफ्तर के उद्घाटन के बाद पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा था, "हम अब भाजपा, आरएसएस और बीजेपी नामक संगठन से ही लड़ रहे हैं." उन्होंने कहा था, "यह मत सोचिए कि हम एक निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं. इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है. यदि आप मानते हैं कि हम एक राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं. तो हम बीजेपी और आरएसएस नामक राजनीतिक संगठन से लड़ रहे हैं 

उन्होंने आगे कहा था, "भाजपा और आरएसएस ने हमारे देश की हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है.अब हम बीजेपी और आरएसएस से ही नहीं, बल्कि इंडिया स्टेट से लड़ रहे हैं.”इतना ही नहीं गांधी ने आगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा था, "मैंने साफ तौर से कह दिया है कि महाराष्ट्र चुनाव में कुछ गलत हुआ. हम चुनाव आयोग के काम करने के तरीके से असहज हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच लगभग एक करोड़ नए मतदाता अचानक सामने आए." अब इस दौरान शायद वो यह भूल गए कि इंडियन स्टेट में सिर्फ केंद्र सरकार या भाजपा शासित राज्य नहीं बल्कि पूरा देश है, राष्ट्रपति जिसका अधिपति होते हैं । भारतीय संविधान के अनुच्छेद 12 में इसकी परिभाषा और व्याख्या स्पष्ट की गई है।

BJP हुई हमलावर

राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी को राहुल गांधी पर हमला करने का मौका मिल गया है। बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, कांग्रेस का घिनौना सच उजागर हो गया। राहुल गांधी ने वह बात स्पष्ट रूप से कह दी, जो उनका सपना है। यह कोई रहस्य नहीं है कि राहुल गांधी और उनके इकोस‍िस्‍टम के अर्बन नक्‍सल‍ियों और डीप स्‍टेट एक्‍टर्स के साथ गहरे संबंध हैं। ये वे लोग हैं, जो भारत को ‘बदनाम, अपमानित और खारिज’ करना चाहते हैं। कांग्रेस का इतिहास उन सभी ताकतों को प्रोत्साहित करने का रहा है जो एक कमजोर भारत चाहते हैं।

बता दें कि कानूनी तौर पर और अंतरराष्ट्रीय मंचों में इंडियन स्टेट का प्रयोग होता रहा है। हालांकि, उनका बयान राजनीतिक है। ऐसे में ये साफ है कि अलग निहितार्थ नहीं है लेकिन मसला ये है कि वो कांग्रेस नेता होने के साथ देश की संसद के निर्वाचित सदस्य भी हैं। ऐसे में बीजेपी ने इसे सियासी मुद्दा बना दिया है।

वही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “आज कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा और पीएम मोदी का विरोध करते-करते वे देश का विरोध करने लगे हैं. वे भारत और भारतीय राज्यों के खिलाफ लड़ रहे हैं. यह संयोग नहीं बल्कि एक सोचा-समझा प्रयोग है. यह एक उद्योग बन गया है, जिसे सोरोस (जॉर्ज सोरोस) प्रायोजित करते हैं. राहुल गांधी ‘भारत तोड़ो’ के एजेंडे पर चलते हैं.”

REPORT - KULDEEP BHARDWAJ

Editor's Picks