TOWER GIRLS IN METRO TRAIN - अब यह तो हद हो गई! मेट्रो ट्रेन में सिर्फ टॉवल पहनकर पहुंच गई चार लड़कियां, जवानों के साथ बुढ़े भी बनाने लगे वीडियो

TOWER GIRLS IN METRO TRAIN - मेट्रो ट्रेन में रोक के बावजूद वीडियो बनाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब चार लड़कियां सिर्फ टावल पहनकर ट्रेन में पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने जमकर सेल्फी भी ली।

 TOWER GIRLS IN METRO TRAIN - अब यह तो हद हो गई! मेट्रो ट्रेन में सिर्फ टॉवल पहनकर पहुंच गई चार लड़कियां, जवानों के साथ बुढ़े भी बनाने लगे वीडियो
मेट्रो में टावल पहनकर पहुंच गई लड़कियां- फोटो : SOCIAL MEDIA

N4N DESK - मेट्रो ट्रेन में कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। चाहे वह डांस वीडियो हो या युवा जोड़े का किसिंग का मामला। लेकिन, अब जो वीडियो सामने आया है, वह इन सबसे आगे निकल गया है। यहां चार लड़कियां सिर्फ टॉवल पहनकर ट्रेन में पहुंच गई। जिसके बाद ट्रेन में मौजूद लोग हैरान रह गए। कुछ लोग उन लड़कियों का वीडियो बना रहे थे। वहीं लड़कियां भी लोगों के साथ जमकर सेल्फी लेती नजर आई।

ये लड़कियां मेट्रो में मौजूद यात्रियों के एक्सप्रेशन्स कैप्चर कर रही थीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि चार लड़कियां तौलिया लपेटकर और चश्मा लगाकर मेट्रो स्टेशन पर खड़ी हैं। मेट्रो के आते ही वे अंदर जाती हैं और सेल्फी लेने लगती हैं। वहीं जैसे ही मेट्रो चलती है, बूढ़े और जवान सभी यात्रियों ने अपने मोबाइल निकालकर उनकी तस्वीरें और वीडियो बनानी शुरू कर दीं. दिलचस्प बात यह है कि लड़कियां भी पोज देने में पीछे नहीं हटतीं, जिससे माहौल और भी मजेदार बन गया.

18 लाख से लोगों ने देखा वीडियो

यह वीडियो @mimisskate नाम के इंस्टा पेज पर शेयर किया गया है. इसे अब तक 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है। वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। किसी ने कहा, 'लगता है ये महिलाएं सीधे बाथरूम से मेट्रो पर आ गई हैं', तो किसी ने लिखा, 'मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगा, इन्होंने मेट्रो का माहौल खुशनुमा बना दिया. एक यूजर ने कमेंट किया, 'मेट्रो का यह सफर यात्रियों को जिंदगी भर याद रहेगा.









Editor's Picks