रेलवे का बड़ा फैसला: अब ट्रेन छूटने से 4 घंटे नहीं, 10 घंटे पहले बनेगा चार्ट; यात्रियों की टेंशन खत्म
लवे बोर्ड के नए आदेश के अनुसार, सुबह चलने वाली ट्रेनों का चार्ट अब एक रात पहले ही तैयार कर लिया जाएगा, जबकि अन्य ट्रेनों का चार्ट प्रस्थान से 10 घंटे पहले बनेगा।
New Delhi - ट्रेन से सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट (Reservation Chart) तैयार करने की प्रक्रिया में ऐतिहासिक बदलाव किया है। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग, संजय मनोचा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर भारतीय रेलवे के सभी 18 जोनों को नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है।
सुबह की ट्रेनों का चार्ट अब एक रात पहले
नए नियमों के मुताबिक, जो ट्रेनें सुबह 5:01 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच प्रस्थान करेंगी, उनका पहला रिजर्वेशन चार्ट अब एक दिन पहले रात 8:00 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा। जिसके बाद यदि आपकी ट्रेन सुबह 6 बजे या दोपहर 1 बजे है, तो आपको यात्रा से एक रात पहले ही पता चल जाएगा कि आपकी सीट कन्फर्म है, आरएसी (RAC) है या वेटिंग। इससे यात्रियों को अपनी यात्रा की प्लानिंग करने में आसानी होगी।
दोपहर और रात की ट्रेनों के लिए '10 घंटे' का नियम
दोपहर बाद और रात में चलने वाली ट्रेनों के लिए भी नियमों को आसान बनाया गया है। सदोपहर 2:01 बजे से लेकर रात 11:59 बजे तक और रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए इन ट्रेनों का पहला चार्ट अब ट्रेन के प्रस्थान समय से 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इससे पहले चार्ट बनने का नियम केवल 4 घंटे पहले का था, जिससे यात्रियों को आखिरी समय तक सस्पेंस में रहना पड़ता था।
क्यों पड़ी बदलाव की जरूरत?
अक्सर देखा जाता था कि ट्रेन चलने के बिल्कुल करीब चार्ट बनने से वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को यह समझ नहीं आता था कि वे स्टेशन जाएं या टिकट कैंसिल कराएं। खासतौर पर लंबी दूरी और रात की ट्रेनों में यह समस्या अधिक थी। इस नई व्यवस्था से यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचेगा और बेवजह की भागदौड़ से मुक्ति मिलेगी।