Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में INDIA की हार, चाणक्य के गढ़ में भाजपा ने लहराया भगवा,कांग्रेस ने कहा- नतीजे हमारे पक्ष में नहीं
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति बहुमत के करीब पहुंच गया है। 215 सीटों पर महायुति बहुमत बढ़त बनाए हुए है, जबकि अघाड़ी गठबंधन 53 सीटों पर आगे है।
Maharashtra Election Result 2024: शरद पवार, जिन्हें महाराष्ट्र की राजनीति का चाणक्य माना जाता है, की पार्टी एनसीपी को विधानसभा चुनाव में नुकसान हुआ है।बारामती पवार परिवार का गढ़ है, और शरद पवार ने लोकसभा चुनाव में बारामती सहित अधिकतर सीटों पर जीत हासिल की थी।एनसीपी ने 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और उनमें से आठ पर जीत दर्ज की थी।83 वर्षीय शरद पवार की राजनीतिक क्षमता को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया था।विधानसभा चुनाव में उनकी सक्रियता के बावजूद, परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहे।
शरद पवार द्वारा वर्षों पहले बनाया गया फॉर्मूला अभी भी जनता के बीच प्रभावी है और उसी के अनुसार वोटिंग हुई है।इस चुनाव में शरद पवार और अजित पवार अलग-अलग पार्टियों में हैं, लेकिन फॉर्मूला वही पुराना है।बारामती की जनता ने स्पष्ट कर दिया कि लोकसभा में सुप्रिया ताई और विधानसभा में अजित दादा का समर्थन करना है।शरद पवार का राजनीतिक प्रभाव अब भी बरकरार है, जो उनके द्वारा बनाए गए फॉर्मूले की सफलता से स्पष्ट होता है।जनता ने अपने वोटों के माध्यम से शरद पवार और अजित पवार के प्रति अपनी निष्ठा दिखाई है।
वहीं परिणाम से पहले हीं उद्धव ठाकरे की शिव सेना के नेता संजय राउत ने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है यह जनता का फैसला नहीं है। तो वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्री ने कहा कि ईवीएम पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए, लेकिन आज वो का दिन नहीं है. नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए हैं. हमारे लिए सबक मिला है. महायुति को तैयारी का ज्यादा समय मिला. जिस तरह से चुनावों की तारीख बढ़ाई गई. महाराष्ट्र में हमारा अच्छा कैंपेन था. महाराष्ट्र के नतीजे हमारी आशा के विपरीत गए हैं. हमें खुशी है कि हम झारखंड में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं.