Budget 2025: 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक चलेगा संसद का बजट सत्र, इस दिन 8वीं बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी आम बजट

Budget 2025: बजट सत्र को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बजट सत्र इस बार दो चरणों में आयोजित होगा। आइए जानते हैं बजट सत्र से जुड़ी सभी जानकारी

बजट सत्र
Parliament budget session - फोटो : social media

Budget 2025: मोदी सरकार 3.0 के बजट सत्र को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार संसद का बजट सत्र 2025 दो चरणों में आयोजित होगा। यह सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को मोदी सरकार के तहत अपना आठवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी। सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संसद के दोनों सदनों—लोकसभा और राज्यसभा—की संयुक्त बैठक को संबोधित करने से होगी।

सत्र का कार्यक्रम

बजट सत्र का आयोजन इस बार दो चरणों में होगा। पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक तो वहीं दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित होगा।  पहले चरण में 9 बैठकें होंगी, जबकि पूरे सत्र में कुल 27 बैठकें आयोजित की जाएंगी।

बजट से जुड़ी मुख्य बातें

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को प्रस्तुत किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी। दूसरे चरण में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा और बजट पारित किया जाएगा।

संसदीय कार्य मंत्री ने दी जानकारी 

संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी की कि राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र के लिए संसद की बैठक बुलाने को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति 31 जनवरी को सुबह 11 बजे संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी।

सीतारमण का 8वां बजट, इतिहास रचने की ओर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2025-26 का बजट पेश करेंगी, जो उनका आठवां बजट होगा।  सीतारमण ने लगातार सात बजट पेश कर पहले ही स्वर्गीय मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2014 में मोदी सरकार के गठन के बाद सीतारमण वित्त, कॉर्पोरेट और वाणिज्य मंत्रालय में विभिन्न पदों पर रहीं। 2019 में मोदी 2.0 सरकार में उन्हें वित्त मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया। सीतारमण 2019 में बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान रक्षा मंत्री थीं।

बजट सत्र के दौरान मुख्य चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर चर्चा का उत्तर देंगी। इस बजट सत्र में आर्थिक नीति, विकास परियोजनाओं, और आगामी चुनावी वर्ष के मद्देनजर सरकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट

Editor's Picks