Vidhansabha Election Result 2024: महाराष्ट्र में एनडीए का बोलबाला, चाचा पर भारी पड़ गया भतीजा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे साफ होने के साथ हीं चाचा शरद पवार पर भतीजा अजीत पवार भारी पड़ते दिख रहे हैं.

Bihar News
चाचा पर भारी पड़ा भतीजा- फोटो : symbolic

Vidhansabha Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे साफ होते नजर आ रहे हैं. महायुति गठबंधन, जिसमें भारतीय जनता पार्टी  और शिवसेना (शिंदे गुट) शामिल हैं, 223 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, महाअघाड़ी गठबंधन 53 सीटों का आंकड़ा छूने में भी नाकाम रहा है. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 हैं. सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरुर है. वहीं यहां एनडीए 215 सीटों पर आगे है. यहां चाचा शरद पवार पर भतीजा अजीत पवार भारी पड़ते दिख रहे हैं.

मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच था। महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) है।

सभी 288 सीटों के रुझान आ गए हैं.महाराष्ट्र में महायुति 217 सीटों पर आगे है तो महाविकास अघाड़ी 51 सीटों पर आगे है.यहां भाजपा 123 सीटो आगे है वही    1सीट जीत लिया है. शिवसेना (शिंदे) 55 सीटों पर बढ़ बना रखी है तो एनसीपी (अजित गुट)    38 सीटों पर आगे है.    

महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) का गठबंधन काफी पीछे है. कांग्रेस 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है तो शिवसेना (यूबीटी) 19 सीटों पर आगे है, वहीं एनसीपी (शरद गुट)    13 सीटों पर आगे है.अन्य दल     20 सीटों पर आगे हैं. 





Editor's Picks