Vidhansabha Election Result 2024: महाराष्ट्र में भगवा लहर, भाजपा गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों पर आगे

ढाई घंटे की काउंटिंग के बाद भाजपा गठबंधन रुझानों में एक तरफा जीत की ओर बढ़ रही है. एनडीए को तो तिहाई बहुमत मिलता दिख रहा है.

National News
भाजपा गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों पर आगे - फोटो : symbolic

Vidhansabha Election Result 2024: महाराष्ट्र की 288 सीटो पर मतगणना जारी है. ढ़ाई घंटों के मतगणना में महाराष्ट्र में 288 सीटों में से 217 सीटों पर एनडीए आगे हैं. ढाई घंटे की काउंटिंग के बाद भाजपा गठबंधन रुझानों में एक तरफा जीत की ओर बढ़ रही है. एनडीए को तो तिहाई बहुमत मिलता दिख रहा है.महाअघाड़ी गठबंधन के नेता उद्धव ठाकरे, जो पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं, इस बार पीछे रह गए. उनके गुट के पास ना तो पर्याप्त सीटें हैं और ना ही वह जन समर्थन जो उन्हें मुख्यमंत्री पद की दौड़ में खड़ा कर सके. यह हार शिवसेना (ठाकरे गुट) के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है. उद्धव ठाकरे के समर्थकों ने भी चुनाव परिणाम से पहले मुख्यमंत्री बनने के पोस्टर लगाए थे, लेकिन अब यह एक दूर का ढ़ोल लग रहा है.

उधर, कांग्रेस गठबंधन पिछड़ गया है. वह 55 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मुख्यमंत्री  एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार आगे चल रहे हैं. नागपुर साउथ-वेस्ट सीट से देवेंद्र फडणवीस 6000 से ज्यादा वोट से बढ़त बनाए हुए हैं.

महायुति गठबंधन में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है. अभी तक के गणना अनुसार बीजेपी 86 सीटें जीतने की ओर बढ़ रही है, जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) के खाते में 35 सीटें जाती दिख रही हैं. दूसरी ओर, महाअघाड़ी गठबंधन, जिसमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना, कांग्रेस, और एनसीपी शामिल हैं, की स्थिति मजबूत नहीं है. 

महायुति गठबंधन में भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल हैं, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं.


Editor's Picks