Putin India Visit: दिल्ली पहुंचे पुतिन का एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने किया जोरदार स्वागत

रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर को दिल्ली आ चुके हैं। पीएम मोदी खुद उन्हें रिसीव करने पहुंचे। दोनों देशों के बीच कई बड़े समझौते होने की उम्मीद है, जिनमें S-400 मिसाइल, व्यापार बढ़ाने, फार्मा, ऑटोमोबाइल, शिपिंग, हेल्थकेयर हैं।

दिल्ली पहुंचे पुतिन का एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने किया जोरदार स्वागत- फोटो : NEWS 4 NATION

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार देर शाम मॉस्को से दिल्ली स्थित पालम एयरपोर्ट पहुंचे। चार साल बाद भारत आए पुतिन का एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद स्वागत किया। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया। विमान के शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर उतरने के बाद, कुछ देर बातचीत हुई, जिसके बाद दोनों नेता एक ही गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट से सीधे प्रधानमंत्री आवास के लिए रवाना हो गए। पुतिन दो दिन के राजकीय दौरे पर भारत आए हैं, जिसे देखते हुए एयरपोर्ट से लेकर पीएम आवास तक सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी गई थी।


पीएम आवास पर डिनर और भव्य सुरक्षा इंतजाम

राष्ट्रपति पुतिन के आगमन को लेकर राजधानी दिल्ली में भव्य तैयारियां की गई हैं। एयरपोर्ट से लेकर प्रधानमंत्री आवास तक और भारत मंडपम से लेकर राष्ट्रपति भवन तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। पूरे रूट पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बैनर, पोस्टर्स और होर्डिंग लगाए गए हैं। पीएम आवास पहुंचने के बाद दोनों नेताओं ने साथ में डिनर किया, जहां हल्की-फुल्की बातें भी हुईं। पुतिन का यह दौरा 23वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक के लिए है ।


शिखर बैठक में प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा

पुतिन का यह दो दिवसीय दौरा 23वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत और रूस लंबे समय से रणनीतिक साझेदार रहे हैं। इस शिखर बैठक में दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए रक्षा, ऊर्जा, व्यापार, अंतरिक्ष, साइबर सुरक्षा, कनेक्टिविटी और विज्ञान-प्रौद्योगिकी जैसे कई अहम मुद्दों पर गहन चर्चा होने की संभावना है। यह बैठक द्विपक्षीय रिश्तों को नई दिशा देने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।दोनों देशों के बीच कई बड़े समझौते होने की उम्मीद है, जिनमें S-400 मिसाइल, व्यापार बढ़ाने, फार्मा, ऑटोमोबाइल, शिपिंग, हेल्थकेयर हैं।