विधानसभा सत्र छोड़ा परिवार के साथ यूरोप घूमने निकले तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव में हार के 20 दिन बाद तेजस्वी यादव यूरोप घूमने निकले हैं। इस ट्रिप में उनकी पत्नी और दोनों बच्चे भी उनके साथ हैं।

परिवार के साथ यूरोप घूमने निकले तेजस्वी यादव- फोटो : NEWS 4 NATION

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सिर्फ 25 सीटों पर सिमट जाने के 20 दिन बाद तेजस्वी यादव अचानक सार्वजनिक जीवन से गायब हो गए। चुनावी हार के बाद उनके अचानक इस तरह से गायब होने की खूब चर्चा रही। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले और दूसरे दिन तो वह सदन में मौजूद थे, लेकिन इसके बाद वह सदन से भी अनुपस्थित हो गए। बीजेपी विधायक नीरज कुमार ने भी सदन में उनकी गैरमौजूदगी को लेकर उन पर निशाना साधा था। 20 नवंबर को हुए ऐतिहासिक शपथ समारोह, जिसमें प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज शामिल हुए थे, तेजस्वी यादव को आमंत्रित किए जाने और सीट रिजर्व होने के बावजूद वह अनुपस्थित रहे।


पत्नी और बच्चों संग यूरोप यात्रा पर

सार्वजनिक जीवन से 20 दिनों की दूरी के बाद, तेजस्वी यादव को हाल ही में पटना एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ देखा गया। बताया जा रहा है कि वह परिवार के साथ यूरोप यात्रा पर निकले हैं। इन 20 दिनों में, जब RJD के भीतर विवाद, परिवार में नाराजगी और हार की समीक्षा को लेकर उथल-पुथल चल रही थी, तब तेजस्वी यादव सिर्फ एक या दो शादियों में और विधानसभा सत्र के शुरुआती दो दिनों में ही दिखाई दिए। उन्होंने सोशल मीडिया 'X' पर नीतीश सरकार को केवल एक औपचारिक बधाई दी थी। फिलहाल वह तीन दिन का विधानसभा सत्र छोड़कर यूरोप टूर पर हैं।

रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार