jharkhand assembly election 2024 - चुनाव प्रचार का शोर थमते ही बैद्यनाथ धाम पहुंच तेजस्वी यादव ने की पूजा, चुनाव में जीत का मांगा आशीर्वाद
jharkhand assembly election 2024 - झारखंड चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तेजस्वी यादव ने बाबा धाम में पूजा की। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय यादव, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव साहित्य कई नेता मौजूद रहे।
DEOGHAR - झारखंड में आज चुनाव प्रचार थम गया। जिसके बाद तेजस्वी यादव आज देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम पहुंचे और वहां पूजा पाठ किया। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय यादव, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव साहित्य कई नेता मौजूद रहे।
बता दें कि आगामी 20 नवंबर को झारखंड में दूसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है। जिसमें गोड्डा और देवघर सीट पर राजद प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तेजस्वी ने अपने प्रत्याशी के लिए चुनावी सभाएं की।
23 को आएगा रिजल्ट
झारखंड चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। जब नतीजे सामने आएंगे तो कौन झारखंड की गाड़ी पर बैठेगा यह देखना दिलचस्प होगा क्या हेमंत सोरेन दोबारा से मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापसी करेगी
रिपोर्ट - रंजन कुमार
Editor's Picks