Bihar School News: पढ़ाने की जगह नींद का डोज पूरा करते दिखीं शिक्षका, मेज पर पैर कर रहीं हैं आराम, वीडियो वायरल होते हीं मचा हड़कंप

Bihar School News:शिक्षिका आराम से सो रही हैं। दूसरी शिक्षिका को मोबाइल चलाने से हीं फुर्सत नहीं है। इस दौरान बच्चे उनके जागने का इंतजार कर रहे हैं।...

पढ़ाने की जगह नींद का डोज पूरा करते दिखीं शिक्षका- फोटो : reporter

Bihar School News: स्कूल समय के दौरान एक शिक्षिका मेज पर पैर रखकर नींद लेती दिखाई दीं, जबकि दूसरी शिक्षिका मोबाइल में व्यस्त थीं। सहरसा जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड के एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। 

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।वीडियो में सहायक शिक्षिकाएं सोनिया कुमारी और सुधा कुमारी स्पष्ट रूप से अपने कर्तव्यों की अनदेखी करती नज़र आ रही हैं।

स्थानीय ग्रामीण जब विद्यालय पहुंचे, तो देखा गया कि शिक्षिकाएं आराम कर रही थीं। वहीं विद्यालय के अन्य शिक्षक भी छात्रों की पढ़ाई पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रहे और अधिकांश समय आराम या निजी कामों में व्यस्त रहते हैं।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलशन कुमार झा ने कहा कि हमें घटना की जानकारी मिल गई है। इसकी जांच शीघ्र कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय अभिभावकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गंभीर नाराजगी व्यक्त की है और शिक्षा विभाग से त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।

जहाँ शिक्षा को बच्चों का मौलिक अधिकार माना जाता है, वहीं जब शिक्षक ही अपनी जिम्मेदारियों से विमुख हों, तो शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों का भविष्य दोनों खतरे में पड़ जाते हैं।यह घटना सिर्फ एक विद्यालय की लापरवाही नहीं, बल्कि पूरे तंत्र की गहरी नींद और मूकदर्शक रवैये को उजागर करती है।

रिपोर्टर:- दिवाकर कुमार दिनकर