Bihar Election 2025: गोपाल मंडल के बाद अब ये बड़े नेता पहुंचे सीएम नीतीश के आवास, JDU पर लगाया बड़ा आरोप
Bihar Election 2025: सीएम नीतीश के आवास के बाहर विधायकों और कार्यकर्ताओं का हूजुम पहुंचा हुआ है। कार्यकर्ताओं ने भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। गोपाल मंडल के बाद अब एक और नेता सीएम आवास के बाहर पहुंच गए हैं।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज है। एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति तो बन गई है लेकिन इससे नाराजगी की खबरें भी सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो जदयू की सीटें लोजपा(रा) और बीजेपी के पाले में चला गया है जिससे सीएम नीतीश नाराज हैं। खबरें तो यहां तक सामने आ रही है कि सीएम नीतीश एक बार फिर पाला बदल सकते हैं। वहीं इसी बीच सीएम नीतीश के पार्टी के सीटिंग विधायक और कार्यकर्ता भी उनसे नाराज हैं। सुबह सुबह सीएम नीतीश के आवास के सामने गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल पहुंच गए और उन्होंने जमकर विरोध किया। वहीं अब पूर्व विधान परिषज सदस्य रणविजय सिंह समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं।
जदयू में भारी असंतोष
दरअसल, जदयू में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान परिषद सदस्य रणविजय सिंह मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए। रणविजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बरहरा विधानसभा क्षेत्र से ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जा रहा है जो कभी जनता के बीच नहीं गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में टिकटों का वितरण गलत तरीके से किया जा रहा है, जिससे कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है।
सीएम के आवास के बाहर बवाल
उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने आए हैं ताकि उन्हें बता सकें कि पार्टी में क्या हो रहा है। जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है और बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, रणविजय सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर टिकट बंटवारे की प्रक्रिया पर पुनर्विचार की मांग की है। वहीं, इस घटनाक्रम के बाद जदयू में अंदरूनी खींचतान और तेज होती दिख रही है।