Patna counting: पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों के रुझान आने शुरु, मोकामा में अनंत सिंह आगे, कुम्हरार BJP को बढ़त , दानापुर में रीतलाल आगे
पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों के रुझान आने शुरु हो गे हैं।मोकामा में अनंत सिंह आगे, कुम्हरार BJP को बढ़त , दानापुर में रीतलाल आगे हैं...
Bihar Election Results 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ताज़ा रुझानों में एनडीए की प्रचंड बढ़त लगातार मजबूत होती जा रही है। सुबह साढ़े दस बजे तक आए आंकड़ों के अनुसार, एनडीए 172 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 66 सीटों पर सिमटा हुआ दिख रहा है। शुरुआती ट्रेंड बताते हैं कि इस बार मुकाबला एकतरफा होता जा रहा है और बिहार की सत्ता की तस्वीर लगभग साफ होती दिख रही है।
पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों की गिनती एएन कॉलेज में शुरू हो चुकी है।सुरक्षा, पारदर्शिता और कड़ी निगरानी के बीच प्रशासन ने पूरे परिसर को हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में तब्दील कर दिया है।प्रशासन के मुताबिक सबसे पहले परिणाम मोकामा का आने की उम्मीद है तो सबसे अंत में आएगा दीघा सीट का रिज़ल्ट आ सकता है।
शुरुआती रुझान:
कुम्हरार: BJP प्रत्याशी संजय कुमार तीसरे राउंड में आगे
मोकामा: JDU प्रत्याशी अनंत सिंह बढ़त बनाए हुए
पटना जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों का बूथ और राउंड विवरण
विधानसभा बूथ कुल राउंड
मोकामा 342 24
बांकीपुर 422 30
कुम्हरार 435 31
पालीगंज 370 26
बख्तियारपुर 351 25
बाढ़ 349 25
फतुहा 350 25
मनेर 406 29
बिक्रम 424 30
पटना साहिब 410 29
दीघा 503 35
दानापुर 411 29
फुलवारी 461 32
मसौढ़ी 443 31