Bihar Vidhansabha Chunav 2025: 8 बूथों पर EVM खराब, तुरंत बदली मशीनें, बिहार चुनाव का अंतिम रण,122 सीटों पर वोटिंग जारी

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा और अंतिम चरण मंगलवार को पूरे प्रदेश में हो रहा है। इस महत्वपूर्ण चरण में 20 जिलों की 122 सीटों के लिए 1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा...

8 बूथों पर EVM खराब, तुरंत बदली मशीनें- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा और अंतिम चरण मंगलवार को पूरे प्रदेश में जारी है। इस निर्णायक दौर में 20 जिलों की 122 सीटों पर जनता अपने नुमाइंदों का फैसला लिख रही है। कुल 1,302 उम्मीदवार मैदान में हैं और 3.70 करोड़ से अधिक मतदाता अपने जनप्रतिनिधि चुनने के अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

राज्यभर में मतदान के लिए 45,399 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां सुबह से ही मतदान के लिए कतारें दिखने लगीं।

चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद की गई है।

इसी क्रम में पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर प्रखंड के मतदान केंद्रों का निरीक्षण पुलिस उप महानिरीक्षक हर किशोर राय ने किया और मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

गोबिंदगंज विधानसभा क्षेत्र में मॉकड्रिल के दौरान 8 मतदान केंद्रों पर EVM खराब होने की सूचना मिली।

हालांकि प्रशासन ने तुरंत मशीनें बदलवाईं और मतदान प्रक्रिया को बिना देरी दोबारा शुरू करा दिया। इससे मतदाताओं को किसी बड़े व्यवधान का सामना नहीं करना पड़ा।

चुनाव आयोग के अधिकारी लगातार निगरानी में हैं ताकि तकनीकी समस्याओं या भीड़भाड़ की स्थिति में तुरंत समाधान किया जा सके।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार