Bihar Vidhansabha chunav 2025: हरनौत से हरिनारायण सिंह ने 10वीं बार किया नामांकन, जेडीयू प्रत्याशी बोले - “जनता का साथ रहा तो सेवा करते रहूंगा”
Bihar Vidhansabha chunav 2025:एनडीए के बीच सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच हरनौत विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के उम्मीदवार हरिनारायण सिंह ने 10वीं बार नामांकन पत्र दाखिल किया।
Bihar Vidhansabha chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए के बीच सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच हरनौत विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के उम्मीदवार हरिनारायण सिंह ने मंगलवार को 10वीं बार नामांकन पत्र दाखिल किया।
हरिनारायण सिंह समर्थकों के साथ जिला समाहरणालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर पूर्ण आस्था जताते हुए कहा कि जनता की मांग पर नौ बार क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिला। अगर जनता का आशीर्वाद और समर्थन बना रहा, तो मैं 10वीं ही नहीं, 12वीं बार भी सेवा करता रहूंगा।
नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है और सभी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर राज्य की बागडोर सौंपने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस दौरान पत्रकारों ने सांसद कौशलेंद्र कुमार से पूछा कि राजगीर और हिलसा सीटें लोजपा को देने की चर्चा पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है। इस पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोनों सीटें जेडीयू की परंपरागत सीटें हैं। ऐसे में किसी दूसरी पार्टी को यह सीट किस आधार पर दी जाएगी? एनडीए में सब कुछ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गठबंधन नेतृत्व के निर्णय पर निर्भर है।
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि हरिनारायण सिंह की लंबी सेवा और जनता में लोकप्रियता हरनौत में जेडीयू की मजबूत स्थिति को दर्शाती है। उनका लगातार 10वीं बार चुनाव लड़ना न केवल पार्टी के लिए स्थायित्व का संदेश है, बल्कि एनडीए के भीतर एकजुटता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है।
हरिनारायण सिंह ने कहा कि जनता की सेवा ही उनकी प्राथमिकता है और सीट बंटवारे या गठबंधन विवादों के बावजूद वे क्षेत्र की समस्याओं और विकास के लिए लगातार काम करते रहेंगे।
इस प्रकार, हरनौत विधानसभा क्षेत्र से उनका नामांकन एनडीए के लिए उत्साहवर्धक और राजनीतिक संदेश दोनों ही माना जा रहा है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय