Bihar Election 2025: एनडीए में टूट की खबरों के बीच चिराग पासवान का बड़ा बयान, सियासी तापमान बढ़ाया

Bihar Election 2025: एनडीए में टूट की खबर सामने आ रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश पलटी मारने वाले हैं। वहीं इसी बीच चिराग पासवान और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है।

चिराग पासवान का बड़ा बयान - फोटो : social media

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। खबर सामने आ रही है कि एनडीए में सीट बंटवारे के बाद से ही खटपट शुरु हो गई है। कयासों के बाजार गरम हो गए हैं। एक ओर जहां महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनी है तो वहीं दूसरी ओर कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एनडीए से अलग हो सकते हैं। तो वहीं यह भी खबरें मिल रही है कि सीएम नीतीश भी पलटी मार सकते हैं। सीएम नीतीश ने 12 बजे सीएम आवास में बैठक बुलाई है। इन्हीं कयासों के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का ट्विट सामने आया है। चिराग पासवान ने एनडीए की एकजुटता को लकर बड़ा बयान दिया है। 

चिराग का बड़ा बयान 

चिराग पासवान ने ट्विट कर कहा कि, एनडीए (NDA) दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है।  मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं। बिहार है तैयार। NDA सरकार।। बता दें कि एनडीए की खींचातानी बढ़ती जा रही है। 

सम्राट ने चिराग के सुर से मिलाया सुर 

चिराग पासवान के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी ट्विट किया। उन्होंने लिखा कि, "एनडीए दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं"। राजसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने भी इसी बात को ट्विट किया। बता दें कि एनडीए में खलबली मची हुई है। 

एक दो दिन में हो जाएगी स्थिति साफ

वहीं दूसरी तरफ सूत्रों की ओर से खबर सामने आ रही है कि अगले तीन दिनों में एनडीए के सभी प्रत्याशी 243 सीटों पर नामांकन कर लेंगे। आज शाम तक एनडीए में सब क्लियर हो जाएगा। 16 से 18 अक्टूबर तक सभी प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सीएम नीतीश भी कई प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।