Bihar Election Result: सुबह सुबह सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे चिराग पासवान, एनडीए की जीत को लेकर कह दी बड़ी बात

Bihar Election Result: सुबह सुूबह चिराग पासवान सीएम नीतीश से मिलने सीएम आवास पहुंचे। चिराग ने सीएम नीतीश को जीत का श्रेय दिया साथ ही उनको लेकर बड़ा बयान दिया।

सीएम नीतीश से मिले चिराग - फोटो : reporter

Bihar Election Result:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है। भाजपा और जदयू के बीच सत्ता साझेदारी और कैबिनेट गठन को लेकर मंथन शुरू हो चुका है। नतीजों की घोषणा के बाद गुरुवार सुबह से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक अणे मार्ग स्थित आवास पर राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह सुबह ही सीएम आवास पहुंचे। दोनों नेताओं की नीतीश कुमार से मुलाकात को सरकार गठन की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सीएम आवास पर लगा नेताओं का तांता

इसके तुरंत बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री तथा लोजपा-रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, शपथग्रहण समारोह, कैबिनेट के प्रारूप और विभागों के बंटवारे पर बातचीत जारी है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी, श्याम रजक सहित कई अन्य विधायक और पदाधिकारी भी एक अणे मार्ग पहुंचे और मुख्यमंत्री से मुलाकात की। लगातार हो रही बैठकों से स्पष्ट है कि एनडीए की अगली सरकार के ढांचे को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे चिराग पासवान 

बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद लोजपा-रामविलास के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया के सामने बड़ा बयान देते हुए कहा कि एनडीए की यह ऐतिहासिक जीत नीतीश कुमार के नेतृत्व की मजबूती का परिणाम है।

सीएम नीतीश ने गठबंधन के किया मजबूत 

चिराग पासवान ने कहा कि खुशी इस बात की है कि मुख्यमंत्री जी ने पूरे गठबंधन को मजबूती से एकजुट रखने का काम किया। यही वजह है कि जनता ने एनडीए पर अभूतपूर्व भरोसा जताया। जिस तरह नीतीश कुमार ने मतदान के दिन उंगली दिखाकर मतदान किया, उससे यह साफ हो गया था कि उन्होंने गठबंधन को मजबूती से समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि लोजपा-रामविलास ने अलौली सीट पर जेडीयू का खुलकर समर्थन किया, जिसका सकारात्मक परिणाम चुनाव में देखने को मिला।

विपक्ष के अफवाह का असर नहीं 

चिराग ने विपक्ष की ओर से फैलाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे थे कि हमारे बीच दूरी है। लेकिन सच यह है कि बिना एक-दूसरे के ईमानदार समर्थन के इतनी बड़ी जीत संभव ही नहीं थी। चिराग पासवान के इस बयान ने साफ कर दिया है कि एनडीए नेतृत्व और दलों के बीच तालमेल पहले से कहीं अधिक मजबूत है और आने वाले दिनों में नई सरकार इसी एकजुटता के आधार पर आगे बढ़ती दिखाई देगी।

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट