Bihar Election 2025: किसी को डराया तो किसी को मनाया...चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के सीएम फेस को लेकर कसा तंज
Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के सीएम फेस को लेकर कहा कि सहज भाव से निर्णय नहीं लिया गया है। किसी को डराया, किसी को धमकाया तो किसी के हाथ पैर जोड़े गए होंगे...
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रचार प्रसार का दौर जारी है। इसी बीच आज महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस जारी है। प्रेस कांफ्रेंस शुरु हो चुका है। इधर, प्रेस कांफ्रेंस को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। चिराग पासवान ने कहा है कि किसी को इस प्रेस कांफ्रेंस के लिए मनाया गया होगा तो किसी को डराया गया होगा।
किसी को डराया गया तो किसी को मनाया गया होगा
दरअसल, तेजस्वी यादव के सीएम फेस पर चिराग पासवान कहा कि किसी को मनाया गया होगा, किसी को डराया गया होगा। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति (तेजस्वी यादव) का ही चेहरा पोस्टर में दिख रहा है। ये क्षेत्रीय दल के नेता की तस्वीर है और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की तस्वीर गायब है।
एसी रुम से बाहर नहीं निकल रहे नेता
चिराग पासवान ने कहा कि, एनडीए के सभी नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं और महागठबंधन के दल अभी तक एसी रुम से बाहर नहीं निकले हैं। उन्होंने कहा कि अपनी निजी महत्वकांक्षाओं के लिए महागठबंधन की तिलांजलि देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रेस कांफ्रेंस में एक ही नेता की तस्वीर है जो कि महागठबंधन के नियमों के खिलाफ है। यह गठबंधन दल निभाना नहीं है।
कांग्रेस की हुई भारी बेईज्जती
उन्होंने कहा कि एक क्षेत्रीय दल के नेता की बड़ी तस्वीर और राष्ट्रीय दल के नेताओं की एक भी तस्वीर गायब होना उनकी बेइज्जती होगी। चिराग ने कहा कि कांग्रेस इस बात को जैसे भी ले लेकिन यह उनकी बेईज्जती है। ना ही उनको सीट शेयरिंग पर सम्मान दिया गया। चिराग ने यह भी कहा कि गठबंधन के दल की तस्वीर तो गायब हुई ही राजद के लोगों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी लालू यादव की तस्वीर को भी गायब कर दिया गया।
एनडीए की होगी बहुमत से जीत
सीएम फेस को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि, किसी को डराया होगा किसी को धमकाया होगा किसी के हाथ पैर जोड़े होंगे। महागठबंधन में सहज भाव से कुछ नहीं हुआ है। वहीं चिराग ने जाते जाते दावा किया कि इस बार एनडीए गठबंधन की भारी बहुमत से जीत होगी।