Bihar Politics: CM नीतीश को लगा बड़ा झटका, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 3 दिग्गज नेताओं ने छोड़ा साथ, तेजस्वी का थामा हाथ

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश को बड़ा झटका लगा है। सीएम नीतीश के 3 दिग्गज नेताओं ने तेजस्वी के नेतृत्व पर भरोसा दिखाते हुए राजद का दामन थाम लिया है। साथ ही तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है।

CM Nitish
CM Nitish Big Shock- फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। एक ओर जहां सभी पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर नेताओं का एक पार्टी छोड़ दूसरे पार्टी में जाने का दौर भी शुरु हो गया है। इसी कड़ी में सीएम नीतीश को बड़ा झटका लगा है। सीएम नीतीश के 3 दिग्गज नेताओं ने तेजस्वी यादव का दामन थाम लिया है। तीनों नेताओं के राजद में जाने से जदयू को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल, बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी इं. प्रभाष कुमार के नेतृत्व में कई जदयू नेताओं ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण की। 

राजद के हुए जदयू नेता

पटना स्थित प्रदेश राजद कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दयानंद शर्मा और जदयू नेता अविनाश राम ने राजद का दामन थामा। प्रदेश राजद प्रधान महासचिव रणविजय साहू, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह और प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद की मौजूदगी में इन नेताओं ने विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

राजद में क्यों हुए शामिल?

राजद में शामिल होने के पीछे का कारण बताते हुए रणविजय साहू ने कहा कि ये सभी नेता लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय के विचारों और तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह ने नवागंतुक नेताओं का स्वागत किया और उन्हें राजद की सदस्यता की रसीद, प्रतीक चिह्न के रूप में गमछा और लालू प्रसाद यादव की जीवनी पर आधारित पुस्तक ‘गोपालगंज टू रायसीना’ भेंट की।

तेजस्वी यादव से की मुलाकात

सदस्यता ग्रहण करने के बाद इन नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राज्यसभा सांसद संजय यादव से मुलाकात की। तेजस्वी यादव ने कहा कि इन नेताओं के शामिल होने से मधेपुरा सहित पूरे बिहार में राजद को मजबूती मिलेगी। प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद और युवा नेता मिलन यादव ने भी इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं, रामकृष्ण मंडल, दयानंद शर्मा और अविनाश राम ने कहा कि वे बिहार के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेकर आए हैं।

Editor's Picks