Anant Singh News: एनडीए से नामांकन करने वाले पहले नेता बने पूर्व विधायक अनंत सिंह, मोकामा से भरा पर्चा, सैकड़ों गाड़ियों के साथ 50 किमी का काफिला
Anant Singh News: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने मोकामा से नामांकन कर लिया है। एनडीए में नामांकन करने वाले अनंत सिंह पहले नेता बन गए हैं। अनंत सिंह ने मोकामा से नामांकन किया है...
Anant Singh News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी सातवें आसमान पर है। पटना में सियासी गतिविधियां तेज है। एक ओर जहां सीएम आवास पर जदयू नेताओं की बैठक चल रही है तो वहीं दूसरी ओर सियासी गलियारों में सीएम नीतीश के पलटी मारने की खबरें भी तेज हो गई है। इन सब से अलग मोकामा में आज चुनावी रंग देखने को मिल रहा है। जदयू की टिकट से मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने नामांकन कर लिया है। अनंत सिंह के साथ सकैड़ों समर्थन नामांकन करने पहुंचे हैं। मोकामा में आज अनंत सिंह के नामांकन के लिए तमाम तैयारियां की गई थी। समर्थकों के लिए भोज की व्यवस्था की गई थी।
अनंत सिंह ने किया नामांकन
वहीं मोकामा विधानसभा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने मंगलवार को नामांकन से पहले मां ब्राह्मणी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद वे अपने समर्थकों के साथ बाढ़ के कारगिल मार्केट से अनुमंडल कार्यालय की ओर नामांकन के लिए रवाना हुए। अनंत सिंह बाढ़ अनुमंडल कार्यालय पहुंच चुके हैं और उन्होंने नामांकन भी कर लिया है।
नामांकन से पहले लिया माँ का आशीर्वाद
बता दें कि, हर चुनाव की तरह इस बार भी अनंत सिंह ने मां ब्राह्मणी का आशीर्वाद लेकर ही अपने नामांकन अभियान की शुरुआत की। बाढ़ अनुमंडल कार्यालय के आसपास समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है, जबकि प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जानकारी के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने के बाद अनंत सिंह मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान जारी रखेंगे। उनका कहना है कि यह चुनाव जनता के आशीर्वाद और विश्वास का है, और वे हमेशा लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।