Bihar Election 2025: Nothing is well..आधी रात को टूट गया महागठबंधन और एनडीए ! कांग्रेस नेता और कुशवाहा के बयान से बवाल
Bihar Election 2025: महागठबंधन और एनडीए में सियासी सरगर्मी इस कदर बढ़ गई है कि दोनों गठबंधन के टूट जाने की बातें सामने आने लगी है। आधी रात को उपेंद्र कुशवाहा के एक बयान ने सियासी पारा को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति इन दिनों बड़े सियासी उलटफेर की ओर इशारा कर रहा है। महागठबंधन और एनडीए गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है। दोनों ही गठबंधन अपने घटक दलों से सहमित बनाने में चूक रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। एनडीए और महागठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है। राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने आधी रात में ऐसा बयान दिया। जिससे सियासी सरगर्मी सातवें आसमान पर पहुंच गई। भागे भागे कुशवाहा को मनाने बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी। वहीं दूसरी ओर दिल्ली पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वो 15 अक्टूबर को दिल्ली जाएंगे और तेजस्वी के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद की जाएगी।
एनडीए महागठबंधन में टूट
पहले बात करते हैं एनडीए की तो एनडीए गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर मचा घमासान अब खुलकर सामने आने लगा है। बीते दिन सियासी तापमान हाई रही। एक तरफ जदयू की बैठक चलती रही तो दूसरी ओर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी। इस बीच सीएम नीतीश के एक बार फिर पलटकर महागठबंधन में शामिल होने की चर्चाओं को भी हवा मिली। वहीं एनडीए के सहयोगी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतनराम मांझी सहित तमाम नेताओं ने ट्विट कर एनडीए के एकजुटता का दावा भी किया। हालांकि रात होते होते सारे दावें फेल हो गए।
आघी रात को कुशवाहा को मनाने पहुंचे बीजेपी नेता
सूत्रों के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा को मनाने के लिए बीजेपी के बड़े नेता उपेंद्र कुशवाहा से मिले। बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय देर रात कुशवाहा के आवास पहुंचे। हालांकि, कई घंटे चली बैठक के बाद भी बात नहीं बनी। मीडिया से बातचीत के दौरान कुशवाहा ने कहा कि "जो सवाल आप मुझसे पूछ रहे हैं, वही सवाल सम्राट चौधरी और नित्यानंद राय से पूछिए।" वहीं, जब पत्रकारों ने बीजेपी नेताओं से इस पर सवाल किया तो उन्होंने बिना जवाब दिए हाथ जोड़कर आगे बढ़ना ही बेहतर समझा।
एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं
उनसे पूछा गया कि आप नाराज हैं क्या तो उन्होंने कहा कि नाराज होने या खुश होने की बात नहीं है। इसी बीच उपेंद्र कुशवाहा ने एक ऐसा बयान दिया जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, This time nothing is well in NDA...यानी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस समय एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान ने सियासी गलियारों में तुफान मचा दी है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान हो चुका है, लेकिन सहयोगी दलों में मनमुताबिक सीट न मिलने से असंतोष जारी है। दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद भी एनडीए में मतभेद गहराते जा रहे हैं। राजनीतिक हलकों में अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार में एनडीए गठबंधन पूरी तरह टूटने की कगार पर है?
महागठबंधन में टूट ?
वहीं महागठबंधन की बात करें तो वहां भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। महागठबंधन में अब तक सीट बंटवारा नहीं हुआ है। सीट बंटवारे को लेकर सभी दलों में खींचातानी जारी है। दिल्ली में बीते दिन 14 अक्टूबर को कांग्रेस की सीईसी की बैठक हुई। बैठक के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया ने सियासी बवाल मचा दिया। कांग्रेस CEC की बैठक के बाद, बिहार कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा, "हम RJD नेता तेजस्वी यादव के साथ बैठक कर रहे हैं... हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है... कल पटना में महागठबंधन के नेताओं के बीच चर्चा होगी और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी"। हालांकि सूत्रों की मानें तो कांग्रेस भी नाराज चल रही है।