जदयू विधायक गोपाल मंडल हुए नाराज, सीएम आवास के बाहर गमछा बिछाकर शुरू किया धरना ! कई सीटों पर NDA में मतभेद
गोपाल मंडल अपने बयानों और कामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अब टिकट बंटवारे के पहले भी उनके विरोध का अनोखा अंदाज दिखा है.
Gopal Mandal : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है। इसी कड़ी में गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने मंगलवार को पटना में सीएम आवास के बाहर अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सीएम हाउस में प्रवेश की अनुमति नहीं दी। इसके बाद वे वहीं सड़क पर गमछा बिछाकर बैठ गए और धरने पर अड़ गए।
गोपाल मंडल का कहना है कि पार्टी के भीतर कुछ लोग उन्हें बेटिकट कराने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि “सीएम हाउस में कुछ लोग बैठे हैं जो मुझे टिकट नहीं देना चाहते, लेकिन मैं सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर अपनी बात रखूंगा।” इस दौरान उनके समर्थकों ने नारेबाजी भी की और मंडल के समर्थन में आवाज उठाई।
गोपाल मंडल अपने बयानों और कामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अब चुनावी माहौल के बीच उनका यह विरोध फिर से सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। उधर, एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है। जदयू और बीजेपी के बीच कई सीटों पर मतभेद की स्थिति बनी हुई है, जबकि एलजेपी (रामविलास) भी अपने हिस्से को लेकर दबाव बना रही है। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में सीटों पर सहमति बनने में अब भी समय लग सकता है।
गोपाल मंडल का यह धरना न सिर्फ जदयू के भीतर असंतोष का संकेत दे रहा है, बल्कि एनडीए के अंदरूनी समीकरणों पर भी सवाल खड़े कर रहा है।