Bihar Election 2025: सीएम नीतीश के पिछले दरवाजे से बाहर निकलें ललन सिंह और विजय चौधरी, आवास के बाहर विधायक-कार्यकर्ताओं का भारी बवाल
Bihar Election 2025: सीएम नीतीश के आवास पर हाई लेवल मीटिंग खत्म हो गई है। सीएम नीतीश, ललन सिंह, विजय चौधरी और संजय झा के बीच बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि सीएम नीतीश सीट शेयरिंग से नाराज हैं....
Bihar Election 2025: सीएम नीतीश के आवास के बाहर जदयू के नेता, कार्यकर्ता और विधायक पहुंचे हैं। जदयू कार्यालय के बाहर भारी बवाल देखने को मिल रहा है। वहीं एक अन्य मार्ग में सीएम नीतीश की हाई लेवल मीटिंग चल रही थी। सीएम नीतीश के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा मौजूद थे। सीएम नीतीश ने अपने तीनों सहयोगियों के साथ लंबी बातचीत की। सूत्रों की मानें तो सीटों को लेकर जदयू में नाराजगी है।
पिछले दरवाजे से बाहर निकलें जदयू नेता
वहीं सीएम नीतीश के आवास के बाहर भी भारी बवाल देखने को मिल रहा है। जिसके कारण केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा के पिछले दरवाजे से बाहर निकलना पड़ा। पिछले दरवाजे से बिना मीडियाकर्मियों का सामना किए तीनों नेता रवाना हो गए। वहीं दूसरी ओर जदयू विधायक और नेता सीएम नीतीश के आवास के बाहर पहुंचे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि जदयू में गलत ढंग से सीटों का बंटवारा हो रहा है। जदयू के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल भी सीएम नीतीश के आवास के बाहर गमछा बिछा कर बैठ गए हैं।
संजय झा का बयान
संजय झा सोशल मीडिया में ट्विट कर कहा कि, विपक्ष के लोगों को पता है कि चुनाव मैदान में वे साफ हो चुके हैं। इसलिए NDA में क्या हो रहा है, इस बारे में भ्रांतियां फैला रहे हैं, निराधार स्टोरी प्लांट करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव मैदान में जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक-एक चीज पर खुद उनकी नजर है। सारे लोगों से वे खुद बात कर रहे हैं। एनडीए के घटक दलों के नेतागण, खासकर दिल्ली में बीजेपी के जो बड़े नेता हैं, उनसे भी मुख्यमंत्री जी की बात हो रही है। जो कुछ भी तय हो रहा है, मुख्यमंत्री जी से बात करके ही तय हो रहा है।
सीएम नीतीश के नेतृत्व में हो रहा काम
उन्होंने आगे कहा कि, NDA के पांचों घटक दल साथ मिलकर प्रचंड बहुमत के लिए काम कर रहे हैं। हमलोग तो सीटों की संख्या भी घोषित कर चुके हैं। कौन किस सीट पर लड़ेगा, संभवत: आज शाम तक वह भी फाइनल हो जाएगा। एनडीए का लार्जर परपस है कि बिहार में जो विकास का मोमेंटम पकड़ा हुआ है, वह कहीं से भी बाधित नहीं हो। ऐसे लोग फिर से सत्ता में न आ जाएं, जिनका ट्रैक रिकार्ड बिहार की जनता जानती है। इस उद्देश्य के लिए पूरा एनडीए एकजुट है, और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में, उनके गाइडेंस में तथा उनके गार्जियनशिप में ही यह चुनाव सभी लोग लड़ रहे हैं। मैं बिहार की जनता से भी अनुरोध करता हूँ कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।