नंद किशोर यादव का कटा टिकट, भाजपा ने 7 बार के विधायक के जगह इन्हें बनाया पटना साहिब से उम्मीदवार
भाजपा की पहली सूची में कई चौंकाने वाले नाम आये हैं. इसमें नंद किशोर यादव का टिकट पार्टी ने काट दिया है वहीं कई वरिष्ठ नेताओं को इस बार उम्मीदवार बनाया गया है.
Bihar News : भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए मंगलवार को 71 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की. इसमें एक बड़ा फेरबदल करते हुए बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव का टिकट भाजपा ने काट दिया है. वे 7 बार के विधायक रहे हैं. लेकिन इस बार भाजपा ने पटना साहिब विधानसभा सीट से रत्नेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है.
टिकट से बेदखल किये जाने के बाद नंद किशोर यादव ने एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि 'मैं भारतीय जनता पार्टी के निर्णय के साथ हूँ। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है । मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं है ।नई पीढ़ी का स्वागत है अभिनंदन है । पटना साहिब विधान सभा के लोगों ने मुझे लगातर 7 बार विजयी बनाया है ।उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में जो स्नेह और प्यार मुझे दिया उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊँगा । सबका आभार ।'
जहां नंद किशोर यादव का टिकट पार्टी ने काट दिया है वहीं कई वरिष्ठ नेताओं को इस बार उम्मीदवार बनाया गया है. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी तारापुर से, विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय से सहित तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, डॉ. प्रेम कुमार, मंगल पांडे, कृष्ण कुमार ऋषि, राम नारायण मंडल एवं नितिन नबीन के नाम भी इस सूची में शामिल हैं।