Bihar Vidhansabha Chunav 2025: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का मनोज तिवारी पर पलटवार , बिहार की गरमाई सियासत

ज्योति सिंह ने मनोज तिवारी पर शालीन लेकिन तीखा वार करते हुए कहा “मनोज जी हमारे लिए आदरणीय हैं....

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का मनोज तिवारी पर पलटवार- फोटो : social Media

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार की सियासत एक बार फिर उबाल पर है। विधानसभा चुनाव की दस्तक के साथ ही रोहतास ज़िले की काराकाट विधानसभा सीट इस बार चर्चा के केंद्र में है। वजह है  भोजपुरी सिनेमा के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरना। राजनीति के गलियारों में इसे “ग्लैमर बनाम ग्राउंड पॉलिटिक्स” की जंग कहा जा रहा है।

इस सीट से जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मौजूदा सांसद महाबली सिंह भी मैदान में हैं, जिनके लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी है। उधर महागठबंधन ने माले के जुझारू चेहरा अरुण सिंह को उतारा है। ऐसे में काराकाट में मुकाबला अब त्रिकोणीय और तगड़ा होता दिख रहा है।

मगर असली हलचल तब मची जब भाजपा के स्टार प्रचारक और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने प्रचार के दौरान ज्योति सिंह को ‘वोट कटवा’ कह डाला। इस बयान ने मानो राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया। जवाब में ज्योति सिंह ने मनोज तिवारी पर शालीन लेकिन तीखा वार करते हुए कहा  “मनोज जी हमारे लिए आदरणीय हैं, बड़े भाई समान हैं, मगर किसी महिला प्रत्याशी को ‘वोट कटवा’ कहना उचित नहीं। अगर हम किसी दल से भेजी गई होतीं तो किसी पार्टी के झंडे तले उतरतीं, न कि निर्दलीय के तौर पर।”

इस बयान के बाद से काराकाट की फिज़ा में गर्मी और बढ़ गई है। स्थानीय मतदाताओं के बीच चर्चा तेज है कि क्या ज्योति सिंह, अपने पति पवन सिंह के जनाधार और लोकप्रियता के दम पर चुनावी समीकरण बिगाड़ सकती हैं?