Bihar Vidhansabha Chunav 2025:“जंगलराज के सौदागर बिहार लौटाना चाहते हैं, लेकिन बिहार अब जाग चुका है”, छपरा में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर किया प्रहार

Bihar Vidhansabha Chunav 2025:बिहार के चुनावी रण में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार ने सियासी माहौल को गरमा दिया।...

जंगलराज के सौदागर बिहार लौटाना चाहते हैं, लेकिन बिहार अब जाग चुका है”- फोटो : social Media

Bihar Vidhansabha Chunav 2025:बिहार के चुनावी रण में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार ने सियासी माहौल को गरमा दिया। गुरुवार को मुजफ्फरपुर और छपरा में हुई उनकी रैलियों में भीड़ उमड़ी, और पीएम मोदी ने कांग्रेस-राजद गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।छपरा की सभा में पीएम मोदी ने कहा कि नरेंद्र-नीतीश आपके सपनों को पूरा करने में जुटे हैं, जबकि कांग्रेस-राजद वाले बिहार और बिहारियों का अपमान करने में लगे हैं।

उन्होंने कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए कहा कि तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस के नेता बिहारियों को गालियां देते हैं, तमिलनाडु में डीएमके के नेता उन्हें प्रताड़ित करते हैं, और अब कांग्रेस ने उन्हीं लोगों को बिहार चुनाव प्रचार के लिए बुला लिया है  यह सोची-समझी साजिश है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस इस बार राजद को नीचा दिखाने के लिए ऐसी चाल चल रही है  , कांग्रेस चाहती है कि राजद का चुनाव में नुकसान हो, इसलिए बिहारियों का अपमान करने वाले चेहरों को मंच पर लाकर बैठा रही है।

उन्होंने इसे “गठबंधन के भीतर की गहरी खाई” बताया और कहा कि अब जनता समझ चुकी है कि इन पार्टियों का एजेंडा सिर्फ सत्ता की भूख है, जनता की नहीं।प्रधानमंत्री मोदी ने राजद-कांग्रेस के घोषणापत्रों पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि आरजेडी का घोषणापत्र, कांग्रेस का घोषणापत्र ,यह घोषणापत्र नहीं, रेट लिस्ट है। हर वादे के पीछे वसूली, लूट और भ्रष्टाचार की बू आती है।

उन्होंने जनता को चेताया कि जंगलराज की वापसी का खतरा मंडरा रहा है  ,जो लोग बिहार को अंधेरे में ले गए, वही आज नई बोली में पुराने इरादे लेकर आए हैं। ये लोग लालच दिखाकर जनता को फिर से गुमराह करना चाहते हैं, लेकिन बिहार अब जाग चुका है।छपरा की भीड़ से पीएम मोदी ने अपील की  बिहार को फिर से अराजकता में मत जाने देना, ये चुनाव विकास बनाम विनाश का है। नरेंद्र और नीतीश साथ हैं, ताकि बिहार का हर सपना साकार हो सके।

भीड़ ने ‘जय बिहार, जय मोदी’ के नारों से सभा स्थल गूंजा दिया...