Bihar Election 2025: नालंदा में भारी हंगामा, आधे घंटे तक बंद रहा नालंदा स्ट्रॉन्ग रूम कैमरा, राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर किया बवाल

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में एक बार फिर ईवीएम पर सियासत गरमा गई है। नालंदा स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी बंद होने पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है। उन्होंने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है।

ईवीएम पर फिर गरमाई सियासत !- फोटो : social media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने ईवीएम और स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि नालंदा कॉलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी कैमरे करीब आधे घंटे तक बंद रहे, जिससे वहां अफरातफरी और हंगामे की स्थिति पैदा हो गई।

नालंदा में ईवीएम के कैमरे आधे घंटे तक रहा बंद  

आरजेडी ने इस घटना का एक वीडियो जारी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि "नालंदा जिला में EVM के कैमरे आधे घंटे तक बंद रहे! भारी हंगामा हुआ! तब जाके चालू हुआ कैमरा! हर बार कैमरे बंद होने के पहले उस क्षेत्र में अवैध गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाती है! हर बार फालतू बहाने बनाए जाते हैं! इलेक्शन कमीन अपनी विश्वसनीयता और जनादेश के साथ खिलवाड़ ना करे!

कैमरे बंद होने से पहले गाड़ियों की आवाजाही शुरु 

पार्टी ने आगे दावा किया कि यह कोई संयोग नहीं बल्कि एक पैटर्न है। पोस्ट में लिखा गया कि, हर बार कैमरे बंद होने से पहले अवैध गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाती है और बाद में फालतू बहाने बनाए जाते हैं। इस घटना के बाद आरजेडी ने चुनाव आयोग को सीधे चेतावनी दी है। पार्टी ने आयोग को टैग करते हुए कहा कि जनादेश के साथ खिलवाड़ न करें, यह लोकतंत्र की आत्मा के साथ धोखा है।

राजद ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब 

आरजेडी के आरोपों के बाद स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वहीं, निर्वाचन आयोग ने अब तक इस मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसके पहले भी राजद ने समस्तीपुर का वीडियो साझा किया। राजद ने वीडियो साझा कर लिखा था कि, "समस्तीपुर के स्ट्रॉंग रूम में आधे घंटा बंद रहा CCTV कैमरा! चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन भ्रष्टाचार ग्रसित फालतू बहाने जैसे बिजली कट गई, बैटरी डाउन हो गया, TV स्लीप मोड में चला गया, जेनरेटर नहीं था... नहीं बनाए! आप लोगों की विश्वसनीयता और शुचिता शून्य है! #VoteChori के हथकंडे बंद कीजिए!

स्ट्रांग रुम में घुसे कई संदिग्ध 

राजद ने एक ओर वीडियो ट्विट कर लिखा कि, अब समस्तीपुर की मोहिउद्दीन नगर विधानसभा के स्ट्रांग रूम में घुसते कुछ संदिग्ध दिखे। इलेक्शन कमीशन स्थिति स्पष्ट करे कि  ब्रजगृह के अंदर ये संदिग्ध लोग कौन थे और क्या कर रहे थे? जागते रहो, सतर्क रहो। एक बाहरी वोट डकैत बीते कई दिनों से बिहार में बैठकर बिहार विरोधी कुछ लोगों के साथ मिलकर लोकतंत्र की जननी बिहार से वोट चोरी करना चाहता है। बता दें कि लगातार ट्विट कर राजद की ओर से वोट चोरी का आरोप लगाया जा रहा है। 

रंजन की रिपोर्ट