NDA में फिर से सीट शेयरिंग! नीतीश की नाराजगी को दूर करने एक्टिव हुई भाजपा, चिराग को लगेगा झटका, मांझी-कुशवाहा का बढ़ेगा कद

NDA में टूट की खबरों के बीच चिराग, सम्राट, कुशवाहा ने एकजुटता का संदेश दिया तो नीतीश कुमार ने अपनी नाराजगी से सबकी चिंता बढ़ा दी जिसके बाद नये सिरे से सीट शेयरिंग की बातें होने लगी है.

Seat sharing again in NDA- फोटो : news4nation

Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. अब तक के समीकरण के मुताबिक, JDU और BJP को 101-101 जबकि चिराग को 29, HAM को 6 और उपेंद्र कुशवाहा को 6 सीटें देने का ऐलान हो चुका है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह फार्मूला मंजूर नहीं बताया जा रहा है. यही कारण रहा कि पिछले 24 घंटे से यह द्वंद्व फंसा हुआ है कि एनडीए में कौन सा दल किन सीटों पर चुनाव लड़ेगा. सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार के बदले तेवर से एनडीए में भाजपा हो या चिराग सबकी चिंता बढ़ गई है. ऐसे में एनडीए में अब फिर से सीट शेयरिंग का फार्मूला अपनाने की बाते हो रही हैं. 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयू के वरिष्ठ नेताओं ललन सिंह, संजय झा और विजय कुमार चौधरी की मंगलवार सुबह बैठक हुई. इसमें नीतीश कुमार द्वारा अपने नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि वे किसी भी कीमत पर जदयू की परम्परागत सीटों को नहीं छोड़ें. जैसे राजगीर, हिसुआ, मटिहानी, कदवा, सिमरी बख्तियारपुर, साहेबपुर कमाल जैसी सीटों पर जदयू के ही प्रत्याशी उतारे जाएं. इन सीटों के चिराग पासवान के जाने की खबरों से नीतीश के नाराज होने की खबर आई थी. साथ ही जदयू को जो 101 सीट दी गई है इससे नीतीश कुमार के एनडीए के 'बड़े भाई' बने रहने का सिलसिला खत्म हो गया है. यानी अब भाजपा और जदयू दोनों बराबर पर आ गए हैं. नीतीश एनडीए में अपने बड़े भाई के रुतबे को बनाए रखना चाहते हैं. 

एनडीए का नया फार्मूला 

सूत्रों की मानें तो मंगलवार शाम तक एनडीए में सीटों के शेयरिंग को लेकर बड़ा ऐलान होगा. इसमें पहले चरण के चुनाव के लिए सभी उम्मदीवारों का नाम घोषित किया जाएगा. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो जदयू को 101, भाजपा 100, चिराग 28, मांझी 7 और कुशवाहा 7 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अंतिम निर्णय भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद तय होगा. 

एनडीए नेताओं का एकजुटता का संदेश 

चिराग पासवान ने ट्विट कर कहा कि, एनडीए (NDA) दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है।  मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं। बिहार है तैयार। NDA सरकार।। बता दें कि एनडीए की खींचातानी बढ़ती जा रही है। चिराग पासवान के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी ट्विट किया। उन्होंने लिखा कि, "एनडीए दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं"। राजसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने भी इसी बात को ट्विट किया। बता दें कि एनडीए में खलबली मची हुई है। 

मांझी का स्पष्ट संदेश 

एनडीए में उठापटक की खबरों के बीच जीतन राम मांझी ने एक पोस्ट कियाा है. उन्होंने लिखा है, माना की हमें कम सीटें मिली हैं, हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हुआ है, कार्यकर्ताओ में घोर असंतोष व्याप्त है जिसक क्षतिपूर्ति भविष्य में होगी इसका आश्वासन ही मैं कार्यकर्ताओं को दे पा रहा हूं। पर इसका मतलब यह नहीं कि बिहार को जंगलराज की ओर धकेल दें। बिहार के अवाम की रातों की नींद और दिन का चैन को ख़त्म कर दें। बिहार के लिए, बिहारित के लिए, बिहारियों के मान-सम्मान के लिए... HAM सब तैयार हैं... जीतेगा का NDA, बना रहेगा बिहार का सम्मान... "जय मोदी, तय नीतीश"

रंजन के रिपोर्ट