Bihar Election 2025: तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने पहली बार किया मतदान, बिहार चुनाव में लालू यादव परिवार ने डाला वोट
Bihar Election 2025: महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने पहली बार बिहार चुनाव में मतदान किया है। एसआईआर प्रक्रिया के तहत राजश्री के नाम को बिहार वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है...
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरु हो गई है। पहले 2 घंटे की वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है। सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगा है। वहीं पहले मतदान फिर जलपान के तहत लालू परिवार ने भी मतदान दिया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव,पूर्व सीएम राबड़ी देवी, महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने भी मतदान किया।
राजश्री ने बिहार में पहली बार किया मतदान
सबसे खास बात ये रही कि तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने पहली बार बिहार में मतदान किया। तेजस्वी की पत्नी पहले बिहार में मतदाता नहीं थीं लेकिन SIR प्रक्रिया के तहत उनके नाम को बिहार के वोटर लिस्ट में एड किया गया है जिसके बाद पहली बार राजश्री मतदाता केंद्र पहुंची जहां उन्होंने मतदान किया। राजश्री ने लोकसभा चुनाव में भी मतदान नहीं किया। साल 2021 में तेजस्वी और राजश्री की शादी हुई थी। शादी के बाद राजश्री ने पहली बार अपने मत का प्रयोग बिहार में किया है।
तेजस्वी की अपील
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बिहार के सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे अपने वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र पर वोट दें। जो आपको नौकरी, रोज़गार, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, पढ़ाई, दवाई और कमाई दे।
बिहार को बनाना है नबंर वन
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि "हम सबको मिलकर बिहार को नंबर वन बनाना है, एक नया बिहार बनाना है जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हो, भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार हो। हमें ऐसी सरकार बनानी है जो युवाओं पर लाठी न बरसाए और पेपर लीक न करे...।"