Bihar Election Result: क्या तेजस्वी को लगी कुर्ता फाड़ प्रत्याशी की हाय ! छाती पीट पीटकर कहा था 25 सीट पर निपट जाएगा.....बाप रे...!

Bihar Election Result:

तेजस्वी लालू को लगी बद्दुआ !- फोटो : News4nation

Bihar Election Result:  सरकार नहीं बनेगा इसका....ई 25 गो MLA पर निपट जाएगा लालू-तेजस्वी...टिकट बंटवारे के बाद 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास के बाहर खचाखच भीड़ थी। भीड़ के बीच एक नेता रोते हुए इधर से उधर भाग रहे थे। टिकट ना मिलने से ये नेता बौखलाए हुए थे। नेता लालू-तेजस्वी को श्राप भी दे रहे थे...और ये नेता और नहीं बल्कि मदन शाह थे। मदन शाह राजद के टिकट से 2020 में मधुबन विधानसभा से चुनाव लड़ा लेकिन 2 हजार वोट से हार गए। इस बार तेजस्वी यादव ने मदन शाह को टिकट नहीं दिया। टिकट ना मिलने से नाराज मदन शाह राबड़ी आवास पहुंचे और मीडिया के सामने खूब रोए। उन्होंने कुर्ताफाड़ लिया और सड़क पर लोटपोट होने लगे।

तेजस्वी को लगी शाह की हाय!

इस दौरान मदन शाह ने मीडिया को अपनी तकलीफ बताते हुए राजद पर आरोप लगाया कि टिकट देने के लिए उनसे 2.70 लाख रुपया मांगा गया है। उन्होंने राजद के नेता के ऊपर टिकट बेचने का आरोप लगाया। मदन शाह ने कहा था कि, “हम मर जाएंगे....हम मर जाएंगे....लालू यादव ने हमको बोले टिकट देने के लिए। टिकट नहीं दिया। 2020 में हमको 2 हजार वोट से हराया गया। लालू यादव बोले कि बबूआ तो लड़ीह इलेक्शन। उन्होंने इस दौरान राजद नेताओं पर आरोप लगाया कि पैसा लेकर टिकट बेच रहे हैं। 

25गो सीट पर सिमट जाएगा तेजस्वी

जिसके बाद मदन शाह ने श्राप देते हुए कहा कि सरकार नहीं बनेगा इसका। ई 25 गो MLA पर अटक जाएगा लालू-तेजस्वी। मदन शाह ने तेजस्वी को लेकर कहा कि ई बहुत घमंडी है। किसी से भेंट नहीं करता है, भाजपा-जदयू सब टिकट दे देता है लेकिन इसके जैसा कोई नहीं करता है। मदन शाह ने इस दौरान रो रोकर अपनी पीड़ा बताई। उन्होंने राजद नेता संजय यादव पर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया। वहीं अब चुनाव रिजल्ट के बाद अचानक मदन शाह की यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। मदन शाह की वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और कहा जा रहा है कि मदन शाह की श्राप तेजस्वी को लग गई। तेजस्वी यादव ने अपने कई सीटिंग विधायकों का टिकट काटकर किसी और टिकट दिया और कई ऐसे नेताओं का भी टिकट काट दिया जो 2020 चुनाव में काफी कम मार्जिन से चुनाव हारे थे। जिसका साफ असर तेजस्वी को देखने को मिला है। तेजस्वी की पार्टी ही नहीं महागठबंधन का भी सूफड़ा साफ हो गया है। राजद 25 एमएलसी पर अटक गया और कांग्रेस के 6 विधायकों ने पार्टी की थोड़ी बहुत इज्जत रखी। 

परिहार में भी काम ना आई तेजस्वी की होशियारी 

मधुबन विधानसभा की तरह ही परिहार में भी तेजस्वी यादव ने ऋतु जायसवाल की टिकट को काटकर स्मति गुप्ता को टिकट दिया। जिसका हर्जाना होने भुगतना पड़ा। ऋतु जायसवाल ने परिहार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया और वो 2 नबंर पर रही। ऋतु जायसवाल ने अपनी हार के बाद ट्विट कर लिखा कि,"खुद को चाणक्य समझने की भूल में किस तरह जीती हुई सीटें गंवाई जाती हैं - यह बात RJD के सलाहकार से सीखी जा सकती है। परिहार इसका जीता-जागता उदाहरण है। कार्यकर्ताओं की भावनाओं और ज़मीनी वास्तविकता की अनदेखी करके जब परिहार का सिंबल वितरण किया गया था, मैंने तभी कह दिया था कि RJD यहां तीसरे नंबर पर रहेगी। चुनाव परिणाम उसी बात को दोहरा रहा है।"  

25 सीटों के साथ सबसे छोटी पार्टी बनी राजद 

गौरतलब हो कि, चुनाव रिजल्ट के बाद एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने को तैयार है। बीजेपी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी को 89 सीटें मिली है, जदयू को 85, लोजपा(रा) को 19, हम को 5 और रालोमो को 4 सीटें मिली। वहीं राजद 25 सीट पर सिमट के रह गई। कांग्रेस को 6 सीट मिली तो लेफ्ट को 3 सीटें ही जीत पाई। एआईएमआईएम को 5 सीट मिली। आईपी गुप्ता की पार्टी को एक और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट मिला। राजद जो अब तक बिहार की सबसे बड़ी पार्टी थी अब वो तीसरे नबंर  पर है। जदयू ने शानदार वापसी की है। वहीं राजद के खेमे में चुनाव रिजल्ट सामने आने के बाद से ही सन्नाटा पसरा हुआ है।