Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान शुरू, 121 सीटों पर आज संग्राम
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के महासंग्राम में आज यानि 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग शुरु हो गई है
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के महासंग्राम में आज यानि 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग शुरु हो गई है। लोकतंत्र के इस महापर्व में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटें दांव पर हैं, जहां सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है। करीब 3.75 करोड़ से ज़्यादा मतदाता आज बैलेट नहीं, ईवीएम की एक बटन से सियासत की नई कहानी लिखेंगे। जनता के फैसले से कुल 1314 उम्मीदवारों की सियासी तकदीर सीलबंद होगी।
सियासी मैदान में इस बार भिड़ंत बेहद दिलचस्प है। एक तरफ एनडीए (बीजेपी-जेडीयू) की संयुक्त ताक़त, तो दूसरी ओर महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस-वामपंथी दल) की चुनौती, जो सत्ता पाने के लिए हर दांव आज़मा रही है। मुकाबला इतना कांटेदार है कि छोटे से लेकर बड़े नेता तक अपनी-अपनी सीटों को लेकर बैचैन हैं। इसी बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी तीसरे मोर्चे के रूप में उभरकर पूरी सियासी तस्वीर को नया मोड़ दे रही है, जो पारंपरिक समीकरणों में सेंध लगा सकती है।
पहले चरण में युवा मतदाताओं की तादाद भी कम नहींयह वही वर्ग है जो बदलाव की आवाज़ बनकर लोकतंत्र की दिशा मोड़ सकता है। महिला मतदाता भी बढ़-चढ़कर मैदान में उतरी हैं, और इसी को देखते हुए सुरक्षा से लेकर सुविधा तक के इंतज़ाम राज्य चुनाव आयोग ने पुख़्ता किए हैं।हर बूथ पर निगरानी सख्त है, केंद्रीय बलों की तैनाती है और मोबाइल ऐप से लेकर वेबकास्टिंग तक, हर ज़र्रे पर नज़र रखी जा रही है।
अब पूरा बिहार टकटकी लगाए इस बात का इंतज़ार कर रहा है कि पहले चरण की वोटिंग किसकी नाव को किनारे लगाएगी और किसकी सियासी कश्ती बीच भंवर में फँसा देगी।