यादव से भाजपा का मोहभंग! कुशवाहा पर मेहरबान, बीजेपी के टिकट बंटवारे में हो गया बड़ा खेला
Bihar News : भारतीय जनता पार्टी ने 14 अक्टूबर, मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इसमें जातीय समीकरण फिट करने की बड़ी कोशिश की गई है. लेकिन इस बार भाजपा ने एक बड़ा बदलाव यादवों के साथ किया है. भाजपा की लिस्ट में तीन सीटों पर यादव उम्मदीवारों का टिकट कट गया है. वहीं उनकी जगह अन्य जाति वर्ग के लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है. भाजपा ने पटना साहिब से नंद किशोर यादव की जगह रत्नेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह ओराई से राम सूरत राय की जगह रमा निषाद उम्मीदवार बनाई गई है. वहीं मुंगेर से प्रणव यादव की जगह कुशवाहा वर्ग से आने वाले कुमार प्रणय को उम्मीदवार बनाया गया है.
पहली लिस्ट में पिछड़ा, अतिपिछड़ा, महिला, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को 50 प्रतिशत से ज्यादा की भागीदारी दी गई है. पहली लिस्ट में 17 ओबीसी, 11 अतिपिछड़ा और 9 महिलाओं को जगह दी गई है . SC-ST वर्ग से 6 उम्मीदवारों को भाजपा ने पहली लिस्ट में जगह दी गई. समाज के सभी वर्गों को साधते हुए भूमिहार-11, ब्राह्मण-7, राजपूत-15 कायस्थ, मारवाड़ी टिकट भी बीजेपी की पहली सूची में है. टिकट में नए चेहरों को भी कुम्हरार और पटना साहिब, राजनगर, औरंगाबाद जैसे सीटों पर पर्याप्त जगह मिली है.
भाजपा की पहली लिस्ट में 11 भूमिहार को टिकट मिला है. इसमें हरिवंश ठाकुर बचौल (बिस्फी), देवेशकान्त सिंह (गोरियाकोठी), जिबेश मिश्रा (जाले), मनोज शर्मा (अरवल), अनिल सिंह (हिसुआ), रजनीश कुमार (तेघरा), कुंदन कुमार (बेगूसराय), विजय सिन्हा (लखीसराय), अरुणा देवी (वारिसलीगंज), विशाल प्रशांत (तरारी), सिद्धार्थ सौरव (विक्रम) का नाम शामिल है.
भाजपा ने इस बार अपने कई दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है. इसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का नाम भी शामिल है. लंबे अरसे के बाद सम्राट चौधरी चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. वे फ़िलहाल एमएलसी हैं और अब तक सिर्फ एक बार राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते थे. अब वे तारापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में उतर रहे हैं.
इसी तरह मंगल पांडेय को सिवान से उम्मीदवार बनाया गया है. वे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. साथ ही उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लगातार 5वीं बार लखीसराय से उम्मीदवार बनाए गए हैं. पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेनू देवी भी भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं.