BIHAR NEWS - विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सासाराम पहुंचे पवन सिंह, जनता को बताया भगवान

BIHAR NEWS - विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद आज पहली बार जनता के बीच पहुंचे। एक निजी कार्यक्रम में उन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ जुट गई। इस दौरान पवन सिंह ने जनता को भगवान बताय।

BIHAR NEWS - विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सासाराम पहुंचे पवन सिंह, जनता को बताया भगवान

PATNA  - खबर सासाराम से है। जहां भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह एक निजी कंपनी के शोरूम के उद्घाटन के दौरान सासाराम पहुंचे तथा जमकर भोजपुरी गीत गाए। इस दौरान पवन सिंह ने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है और आज जो कुछ भी है वह जनता के बदौलत ही है। सासाराम के मोर सराय में एक कर कंपनी का शोरूम का उन्होंने उद्घाटन किया। उनको देखने तथा सुनने के लिए भारी संख्या में भी इकट्ठा हो गई।

 इस दौरान पवन सिंह ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया तथा कहा कि आज जनता के प्यार मोहब्बत के बदौलत ही वह इस मुकाम पर हैं कि लोग उन्हें इतनी भारी संख्या में देखने तथा सुनाने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस इलाके से उन्हें भरपूर प्यार मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि  "मैं कोई स्टार नहीं हूं, बल्कि माता-पिता, भाई-बहन, चाचा-चाची, परिवार और समाज का आशीर्वाद हूं। आप सबके दिल में पवन रहता है और पूरे भोजपुरिया समाज ने मुझे पवन सिंह बनाया है। आप सभी लोग मेरे लिए भगवान हैं।"

गौरतलब है कि रोहतास जिला के काराकाट से पिछले लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने अपना किस्मत अजमाया था। चुकी वह चुनाव हार गए थे, लेकिन उनकी राजनीतिक जमीन तैयार हो गई है। ऐसे में भारी संख्या में लोग पवन सिंह को देखने सुनने तथा मिलने पहुंचे। 

प्रशसंकों के लिए गाया गाना

पवन सिंह ने अपने प्रशंसकों की मांग पर कई लोकप्रिय गीतों के बोल भी गुनगुनाए। उन्होंने "अंगनवा हिल क देलस लहंगवा गिल क देलस" और "अरे सनेहिया लगा के बहुत बात नईखे नजरिया चुरा के बहुत बात होला" जैसे गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया।

 घंटों तक इंतजार करते रहे प्रशंसक 

बता दें कि पवन सिंह का बिहार के युवाओं में जबरदस्त क्रेज है। उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की टोली कड़ी धूप में चार से पांच घंटे तक इंतजार करती रही। कुछ लोग सड़कों से लेकर ऊंची इमारतों तक पर चढ़कर उन्हें देखने की कोशिश कर रहे थे।

REPORT - RANJAN SINGH

Editor's Picks