अक्षय कुमार ने स्टंटमैन्स और स्टंटवूमैन्स के लिए बने मसीहा, किया वह काम जो आज तक कोई एक्टर नहीं कर पाया, जानकर एक्टर की करने लगेंगे तारीफ
N4N desk - बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के साथ सामाजिक जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाते हैं। इस बार अक्षय कुमार ने वह काम किया है। जिसकी तारीफ बॉलीवुड से लेकर दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी कर रहे हैं। कई बेहतर स्टंट सीन कर चुके अक्षय कुमार ने एक साथ 700 से ज्यादा स्टंटमैन और स्टंटवूमैन का इंश्योरेंस कराया है। ताकि किसी हादसे के कारण उनके परिवार को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
कुछ दिन पहले ही घटना ने डराया
अक्षय कुमार ने यह फैसला कुछ दिन पहले स्टंटमैन की शूटिंग के दौरान हुए हादसे के बाद लिया है। तमिलनाडु में डायरेक्टर पा. रंजीत की फिल्म 'आर्या' की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन एसएम राजू की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे ने पूरी इंडस्ट्री को सन्न कर दिया। इस दुखद घटना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सुरक्षा मानकों की पोल खोल दी है।
अब बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से चली आ रही सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने भारत भर के लगभग 700 स्टंटमैन और स्टंटवुमन के जीवन का बीमा कराया है। उनकी नई बीमा योजना सैकड़ों एक्शन क्रू मेंबर्स को हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस देती है।
इलाज में नहीं होगी परेशानी
अगर कोई स्टंट कलाकार सेट पर या सेट के बाहर घायल होता है, तो उसे 5 से 5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिल सकता है।" यह पहल कई कर्मचारियों को अस्थायी राहत दे सकती है, लेकिन यह देश भर के अलग-अलग फिल्म सेट्स पर जरूरी सेफ्टी प्रोटोकॉल, उनकी जवाबदेही आदि जैसे कई सवाल उजागर करती है।
बात अगर अक्षर कुमार की फिल्मों की करें तो हाल में ही वह हाउसफुल 5 में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। जल्द ही वह जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगे। जिसमें उनके साथ अरशद वारसी भी दिखेंगे।