Aishwarya rai car accident - ऐश्वर्या राय की कार का हुआ एक्सीडेंट, बस ने मारी टक्कर, जानें कैसे हुआ हादसा

Aishwarya Rai car accident - पूर्व मिस वर्ल्ड व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की कार का एक्सीडेंट हो गया है। उनकी कार को पीछे से आ रही बेस्ट बस ने टक्कर मार दी। हालांकि हादसे के दौरान ऐश्वर्या कार में मौजूद नहीं थी। वहीं एक्सीडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है।

Aishwarya rai car accident - ऐश्वर्या राय की कार का हुआ एक्सीडेंट, बस ने मारी टक्कर, जानें कैसे हुआ हादसा

N4N Desk - खबर मायानगरी मुंबई से है, बॉलीवुड एक्ट्रेस व बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय की कार का एक्सीडेंट हो गया है। उनकी कार को पीछे से आ रही बेस्ट बस ने टक्कर मार दी। राहत की बात यह रही कि अभिनेत्री की कार को ज्यादा नुकसान नहीं हुआहै। टक्कर की वजह से सड़क पर थोड़ी देर के लिए जाम लग गया। 

हादसा मुंबई के जुहू में हुआ। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें हादसे के बाद ऐश्वर्या राय के गार्डस और ड्राइवर गाड़ी से उतरकर कार का जायजा लिया और थोड़ी देर बाद वहां से निकल गए। वहीं गाड़ी के नंबर से यह पहचान की गई यह गाड़ी एश्वर्या राय की है। एश्वर्या की सभी गाड़ियों के नंबर प्लेट पर ‘5050’ लिखा हुआ है।

गाड़ी में नहीं थी एश्वर्या

एक अच्छी बात ये है कि उस समय ऐश्वर्या भी कार में मौजूद नहीं थीं और हल्कि टक्कर होने की वजह से कार को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। बात अगर ऐश्वर्या की आनेवाली फिल्मों की करें तो उन्हें अंतिम बार दो साल पहले आई पीएस-2 में देखा गया था। इसके बाद से वह फिल्मों से दूर हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से वह अभिषेक बच्चन से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रही है। हालांकि इस पर दोनों की तरफ से अभी तक कुछ अधिकारिक रुप से नहीं कहा गया है।


Editor's Picks