जेल में बंद इस खूबसूरत अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड ने वैलेंटाइन डे पर किया बड़ा गिफ्ट, दाम और नाम जानकार उड़ जाएंगे होश

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने वैलेंटाइन डे पर जैकलीन फर्नांडीज को एक रोमांटिक लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने अपना प्यार जताया और एक प्राइवेट जेट गिफ्ट करने का वादा किया। सुकेश करीब 200 करोड़ की ठगी मामले में जेल में बंद हैं।

न्यूज डेस्क |
Edited By : Sourav Gupta |
Feb 14 2025 8:27 PM
जेल में बंद इस खूबसूरत अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड ने वैलेंटाइन डे पर किया बड़ा गिफ्ट, दाम और नाम जानकार उड़ जाएंगे होश
jacqueline fernandez- फोटो : social media

suresh chandrasekhar valentines day: वैलेंटाइन डे के खास मौके पर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को एक रोमांटिक लेटर लिखा है। सुकेश, जो कि करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में जेल में बंद हैं, अक्सर जैकलीन को अपने प्यार का इज़हार करते रहते हैं। इस बार उन्होंने अपने लेटर में जैकलीन को "बेबी गर्ल" कहकर संबोधित किया और उनके प्रति गहरे प्यार का इज़हार किया।

सुकेश का प्यार भरा संदेश

सुकेश ने अपने लेटर की शुरुआत जैकलीन को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं देते हुए की। उन्होंने लिखा, "बेबी गर्ल, इस साल की शुरुआत बहुत सारी पॉजिटिविटी और खास चीजों के साथ हुई है। यह वैलेंटाइन भी बेहद खास है, क्योंकि यह हमारी जिंदगी के बाकी वैलेंटाइन डे साथ बिताने से बस एक कदम दूर है।" उन्होंने आगे कहा, "जैकी, मैं तुमसे पागलों की तरह प्यार करता हूं। तुम दुनिया की सबसे अच्छी वेलेंटाइन हो।"

प्राइवेट जेट का वादा

सुकेश ने इस खास मौके पर जैकलीन को एक प्राइवेट जेट गिफ्ट करने की भी बात कही। उन्होंने बताया कि इस जेट पर जैकलीन के नाम के पहले अक्षर और उनकी जन्मतिथि का रजिस्ट्रेशन नंबर है। उन्होंने लिखा, "अब इस जेट के साथ, आपकी जर्नी आपकी सुविधा के अनुसार बेहद आसान हो जाएगी।"

सुकेश का आखिरी इज़हार

अपने लेटर के अंत में सुकेश ने लिखा, "अगर दोबारा जन्म होता है, तो मैं तुम्हारे दिल के रूप में जन्म लेना चाहता हूं, ताकि मैं तुम्हारे अंदर धड़कता रहूं। मैं इस प्लैनेट का सबसे लकी इंसान हूं, क्योंकि तुम मेरी वेलेंटाइन हो।"

200 करोड़ की ठगी मामले में जेल में बंद हैं सुकेश

गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं। हालांकि, वह अक्सर जैकलीन फर्नांडीज को प्यार भरे लेटर लिखते हैं। जैकलीन ने सार्वजनिक रूप से सुकेश के साथ किसी भी रोमांटिक रिश्ते से इनकार किया है।


Editor's Picks