Patna News: पालीगंज में बड़ी घटना, करंट लगने से 1 की मौत, 13 से अधिक लोग झुलसे, मंदिर में शिवचर्चा के दौरान हुआ हादसा

1 died due to electric shock

Patna News: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर है। जहां पालीगंज के करकट बीघा गांव में मंदिर पर शिव चर्चा के दौरान रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। बताया जाता है कि 11000 वोल्टेज बिजली के करंट लगने से 1 महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं करीब 1 दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है। इसमें से 8 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को इलाज के लिए पालीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आसपास के इलाके में अपरा तफरी माहौल बना हुआ है।  

मिली जानकारी अनुसार शिव चर्चा के दौरान करंट लगने से 13 लोग झुलस गए हैं। जिसमें, एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई है। वहीं चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी लोगों को पटना एम्स अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है। दूसरी तरफ 7 अन्य लोग 5 महिला और दो छोटे बच्चों समेत सभी जख्मियों का पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज किया जा रहा।मृतकों की पहचान शिवकुमार दास की पत्नी के रुप में हुई है।

पालीगंज से सुमित के साथ अमलेश की रिपोर्ट

Editor's Picks