SCHOOL NEWS - छात्रों को लेकर स्कूल जा रहे ऑटोरिक्शा पर पलटा ट्रक, तीन छात्रों सहित चार की मौत, कई बच्चे गंभीर रूप से घायल

SCHOOL NEWS - जिला प्रशासन द्वारा ठंड के कारण स्कूल बंद करने के आदेश के बाद भी कुछ स्कूल मनमानी कर रहे हैं। जिसका खामियाजा तीन बच्चों को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। स्कूल जाने के दौरान बेकाबू ट्रक उनके ऑटो रिक्शा पर पलट गई।

 SCHOOL NEWS - छात्रों को लेकर स्कूल जा रहे ऑटोरिक्शा पर पलटा ट्रक, तीन छात्रों सहित चार की मौत, कई बच्चे गंभीर रूप से घायल

RAMGARH - झारखंड के रामगढ़ में बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे में स्कूल जा रहे तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसे को लेकर बताया गया कि छात्रों के स्कूल रिक्शा  को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ऑटोरिक्शा में बैठे तीन स्कूली बच्चों समेत ड्राइवर की भी मौत हो गई। इसके साथ ही दर्जनभर बच्चे घायल भी हुए हैं। कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मामला बुधवार की सुबह का है। जब गोला पुलिस थाना क्षेत्र में गुडविल छात्रों को लेकर ऑटोरिक्शा स्कूल की तरफ जा रही थी। इसी दौरान तिरला मोड़ पर पहुंचने के बाद दौरान एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ऑटोरिक्शा में बैठे तीन स्कूली बच्चों समेत ड्राइवर की भी मौत हो गई। वहीं रिक्शा में बैठे कई बच्चे गंभीर रुप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। 

ऑटो पर पलट गया ट्रक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोकारो से गोला के तरफ आगे ऑटो और उसके पीछे ट्रक चल रहा था। तिरला मोड़ के पास ट्रक ऑटो को ओवरटेक करने लगा, इसी दौरान अचानक ऑटो भी तिरला की तरफ मुड़ने लगा। ऑटो को अचानक मुड़ता देख ट्रक ब्रेक लगाया लेकिन तब तक ट्रक ऑटो पर ही पलट गया। जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया।

हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो गए। उनका कहना था कि ठंड के कारण सभी स्कूलों को जिले में दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। फिर भी कुछ संचालक मनमानी करते हुए स्कूल को बंद नहीं किया है। बच्चों की मौत सड़क हादसे में जरूर हुई है लेकिन इसके लिए कहीं न कहीं शिक्षा विभाग की दोषी है। अब स्कूल संचालक पर एफआईआर का आदेश देकर एक बार फिर अधिकारी मामले से अपना पल्ला झाड़ने में जुटे हैं।

दुर्घटना को लेकर डीएसई संजीत कुमार ने अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों को ठंड को देखते हुए बंद रखने के आदेश दिया गया था, इसके बाद भी स्कूल संचालक मनमानी करके स्कूल चला रहे थे। इसके लिए उनके उपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। घटना का कारण क्या रहा इसकी भी जांच कराई जाएगी।


Editor's Picks