Maiya Samman Yojana: मईयां सम्मान योजना को लेकर इस शहर मेंं लगाया जाएगा शिविर, लाभुकों के पास आधार सीडिंग कराने का है अंतिम मौका
Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की बहुचर्चित मईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बैंक अकाउंट का आधार सीडिंग कराने के लिए देवघर में शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर जिले के सभी पंचायतों में 1 से 7 मई तक लगाया जाएगा।

Deoghar: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए आधार सीडिंग अनिवार्य कर दिया गया है। आधार सीड़िग नहीं होने के कारण कई लाभुको को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आधार सीडिंग के लिए महिलाओं को परेशानी न हो इसको धयान में रखते हुए देवघर जिले के सभी पंचायतों में आधार सीडिंग के लिए शिविर लगाया जायेगा। यह शिविर कल 1 मई से शुरू हो रही है।
सभी पंचायतों में 1 से 7 मई तक लगेगा शिविर
देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने आधार सीडिंग के लिए लगाये जा रहे शिविर के संबंध में जानकारी साझा की है। उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी पंचायतों में 1 से 7 मई तक शिविर लगेगा। इस शिविर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लाभुकों के बैंक अकाउंट का आधार सीडिंग किया जायेगा। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों और बीडीओ को शिविर के सफल संचालन संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने जारी किए दिशा-निर्दश
उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी दी है कि इस शिविर में केवल उन महिलाओं को ही आने की जरूरत है, जिनको तीन माह की राशि 7500 रुपए 12 मार्च के बाद मिलें हैं। जिन लाभुकों को शुरुआत में ही 7500 रुपए मिल गये थे उनको इस शिविर में आने की जरूरत नहीं है। ऐसी महिलाओं के बैंक अकाउंट का आधार सीडिंग किया हुआ है।