Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले मंत्री अशोक चौधरी और जदयू नेता छोटू सिंह ने देवघर में किया रुद्राभिषेक, नीतीश कुमार की जीत की कामना की

Bihar Election 2025: अशोक चौधरी ने विश्वास जताया कि बाबा वैद्यनाथ की कृपा और जनता के आशीर्वाद से बिहार में एक बार फिर राजग (NDA) की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास हो रहा है...

Ashok Choudhary performed Rudrabhishek- फोटो : social media

Bihar Election 2025: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर और बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले, बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने झारखंड के बाबा वैद्यनाथ धाम, देवघर में विधिवत रुद्राभिषेक किया। 

इस दौरान उनके साथ बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, जद(यू) के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा और राजीव रंजन पटेल भी मौजूद थे।

नीतीश कुमार की जीत की प्रार्थना

रुद्राभिषेक के बाद मंत्री अशोक चौधरी ने बाबा वैद्यनाथ से प्रार्थना की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुनः बिहार के मुख्यमंत्री बनें और प्रदेश में विकास, सुशासन और स्थिरता की सरकार एक बार फिर स्थापित हो। अशोक चौधरी ने विश्वास जताया कि बाबा वैद्यनाथ की कृपा और जनता के आशीर्वाद से बिहार में एक बार फिर राजग (NDA) की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी।

“बाबा की कृपा और जनता का आशीर्वाद हमारे साथ”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास और सुशासन का जो आदर्श स्थापित किया है, वह आने वाले वर्षों में और सशक्त रूप में आगे बढ़ेगा। देवघर में हुए इस धार्मिक आयोजन को चुनावी माहौल में जद(यू) कार्यकर्ताओं ने सौभाग्य और शुभ संकेत के रूप में देखा है।