BIT कैंपस में देर रात भिड़े छात्र,जमकर चले लात घुसे, कई घायल

BIT Sindri : बीआईटी सिंदरी कैम्पस में सोमवार की देर रात छात्रों के दो गुटों में बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में 3 छात्र घायल हुए है.

BIT कैंपस में देर रात भिड़े छात्र,जमकर चले लात घुसे- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: झारखण्ड के धनबाद जिले में स्थित बीआईटी सिंदरी कैम्पस में सोमवार की देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब छात्रों के दो गुटों में भिडंत हो गई.इस दौरान जमकर हुई मारपीट में 3 छात्र घायल हुए है.मिली जानकारी के अनुसार मामूली बात पर फर्स्ट ईयर और थर्ड ईयर के छात्रों के बीच पहले कहा सुनी हुई जो देखते ही देखते झगड़े में तब्दील हो गया और फिर बात इतनी बिगड़ गई छात्रों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. 


कैंटीन में हुई भिडंत

मिली जानकारी के अनुसार कल सोमवार की देर रात प्रथम और तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच मामूली बातों को लेकर खूब मारपीट हुई है. इसके बाद छात्रों ने कैंटीन में भी खूब उत्पात मचाया. इस मारपीट की घटना में प्रथम वर्ष के तीन छात्र आंशिक रूप से घायल हो गये है. इधर बीआईटी सिंदरी प्रशासन घटना में शामिल छात्रों को चिन्हित करने में जुटी हुई है.

वही घटना के बाबत बीआईटी सिंदरी के निदेशक डॉ पंकज राय ने बताया कि प्रथम वर्ष और तृतीय वर्ष के छात्रों ने मारपीट के बाद कैंटीन में बैठे छात्रों का खाना ओर मोबाइल फेंक दिया. मारपीट के दौरान छात्रों ने कैंटीन और परिसर में काफी उत्पात मचाया है. दोषी छात्रों से क्षतिपूर्ति के लिए आर्थिक दंड लिया जायेगा.