Jharkhand News : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी को लताड़ा, कहा 56 इंच सीने पर भारी पड़ेंगे हमारे 56 विधायक

Jharkhand News : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी को लताड़ा, कहा 56 इंच सीने पर भारी पड़ेंगे हमारे 56 विधायक

Dhanbad : झामुमो के 53 वें स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को गोल्फ ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। 

56 इंच पर हमारे 56 विधायक भारी

इस अवसर पर हेमंत सोरेन की पत्नी एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने भी संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कोई अपने 56 इंच के सीने की बात करता है,जबकि हमारे 56 विधायक हीं काफी हैं। ऐसी ताकतों से निपटने के लिए झामुमो अकेले सक्षम है।


केंद्र सरकार कर रही सौतेला व्यवहार 

हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का सौतेला व्यवहार अब झारखंड की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर एक लाख 36 हजार करोड़ की बकाया राशि न देने का आरोप लगाया। 

पूरे देश में हो जाएगा अंधेरा

उन्होंने कहा कि बकाया राशि के भुगतान के लिए हमनें केंद्र की सरकार को पत्र लिखा है और अपना संदेशा भी भेज दिया है। अगर फिर भी केंद्र की सरकार हमें हमारा हक नहीं देती है तो हम इसके लिए कानूनी लड़ाई तो लड़ेंगे हीं। साथ ही कोयला खादानों को भी ठप्प कर देंगे,जिससे पूरा देश अंधकार में डूब जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कोयला मंत्री ने झारखंड का दौरा किया था और उनसे मेरी मुलाकात भी हुई थी। कोयला मंत्री ने कहा कि झारखंड में जमीन की दर अधिक है,इसे कम करना चाहिए। इस पर हमने कहा कि जमीन हमारी है और जमीन की दर हम तय करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोल कंपनियां जिन खादानों से खनन नहीं हो रही है, उसे वापस मालिक को सौंप दे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम उन जमीन पर कब्जा करेंगे।

मनरेगा की राशि हुई कम

हेमंत सोरेन के केंद्र सरकार पर बजट में भी झारखंड की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जो बजट पेश हुआ है,उसमें झारखंड को कुछ नहीं मिला। मनरेगा की राशि भी कम कर दी गई है।


Editor's Picks