jharkhand assembly election 2024 - राजद-कांग्रेस के रिश्ते में आई दरार, एक सीट को छोड़कर कांग्रेस ने राजद कोटे के सभी सीटों पर उतारे उम्मीदवार
jharkhand assembly election 2024 - झारखंड में कांग्रेस और राजद में टूट होने के हालात उत्पन्न हो गए हैं। कांग्रेस ने छतरपुर और विश्रामपुर के बाद अब हुसैनाबाद सीट से कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी मो. तौसीफ को सिंबल आवंटित कर दिया है।
RANCHI – झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राजद के रिश्ते टूटने की स्थिति में पहुंच गया है। कांग्रेस ने एक सीट को छोड़कर राजद कोटे के सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इससे पहले महागठबंधन में झामुमो और माले के बीच सीटों के बंटवारे पर विवाद बढ़ गया है।
हुसैनाबाद से कांग्रेस ने निर्दलीय को दिया सिंबल
झारखंड में राजद कोटे वाली हुसैनाबाद सीट से कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी मो. तौसीफ को सिंबल आवंटित कर दिया है। तौसीफ पुराने कांग्रेसी हैं और उन्होंने पार्टी लाइन से अलग होते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया था। तौसीफ को कांग्रेस से सिंबल मिलने के बाद दाेनों दलों के बीच विवाद बढ़ने की संभावना है।
देवघर को छोड़ सभी सीटों पर आमने सामने
इससे पहले दोनों पार्टियों ने छतरपुर और विश्रामपुर से अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे। अब सिर्फ राजद कोटे के देवघर सीट ही ऐसा है, जहां कांग्रेस के कैंडिडेट नहीं हैं। फिलहाल जो राजनीतिक हालात हैं, उसके बाद कयास लगाया जा रहा है चुनाव आते-आते गठबंधन टूट भी सकता है।