Maiya Samman Yojana: हजारों महिलाओं को तीन माह से नहीं मिला पैसा, बैंक व ब्लॉक कार्यालय का लगा रहीं चक्कर
झारखंड के गुमला जिले में मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुक महिलाओं को जनवरी, फरवरी और मार्च महीने का पैसा नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। इस योजना के तहत DBT के जरिए पैसे भेजे जाते हैं, लेकिन कई महिलाओं को अभी तक पैसे नहीं मिले।

झारखंड के गुमला जिले में मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) की लाभुक महिलाओं और युवतियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. जिले की हजारों महिलाओं को अब तक जनवरी, फरवरी और मार्च महीने का पैसा नहीं मिला है. डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के तहत पैसा नहीं मिलने से महिलाएं कभी प्रखंड कार्यालय तो कभी बैंक का चक्कर लगाने को मजबूर हैं.
1.70 लाख महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, लेकिन हजारों को नहीं मिला लाभ
जिले की करीब 1.70 लाख महिलाओं और युवतियों ने मनिया सम्मान योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से 1,06,633 लाभुकों के खाते में जनवरी, फरवरी और मार्च महीने का पैसा डीबीटी के माध्यम से भेज दिया गया है. जिन्हें पैसा मिल गया है, वे तो खुश हैं, लेकिन जिन महिलाओं को अभी तक पैसा नहीं मिला है, वे काफी परेशान हैं.
तीन माह से अटका है पैसा, कोई नहीं बता रहा कारण
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उन्हें दिसंबर तक का पैसा मिला है, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी योजना का पैसा उनके खाते में नहीं आया है। पैसा नहीं मिलने के कारण के बारे में कोई भी सही जानकारी नहीं दे रहा है। महिलाओं ने बताया कि वे लगातार प्रखंड कार्यालय और बैंक का चक्कर लगा रही हैं, लेकिन हर बार उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
फर्जी लाभुकों की जांच में अटका भुगतान
इस मामले में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी ललन कुमार रजक ने बताया कि जिले के अधिकांश लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से योजना का पैसा मिल गया है। शेष लाभुकों को योजना का पैसा देने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि जिन लाभुकों का आधार बैंक खाते से लिंक नहीं है या वे योजना के लिए पात्र नहीं हैं, उनका भुगतान रोक दिया गया है। जिले में कुछ फर्जी लाभुकों की पहचान की गई है, जो गलत तरीके से योजना का लाभ ले रहे थे। फिलहाल इन फर्जी लाभुकों की जांच चल रही है, जिसके कारण वास्तविक लाभुकों का भुगतान भी अटका हुआ है।
पात्र लाभार्थियों को मिलेगा पैसा, प्रक्रिया जारी
अधिकारी ने यह भी आश्वासन दिया कि इस योजना के लिए पात्र महिलाओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। सभी पात्र लाभार्थियों को जल्द ही पैसा दे दिया जाएगा। लेकिन महिलाओं को प्रक्रिया पूरी होने तक इंतजार करना होगा।